Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा करने निकले जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह को रास्ते में कुछ ऐसा दिखाई पड़ा जिले देखकर वे रूके बिना नहीं रह सके. यहां डीएम की नजर गांव पकरियापुर के कुछ बच्चों पर पड़ी तो वहीं पर उनका काफिला रुक गया. जिसके बाद डीएम ने कुछ ऐसा देखा कि हैरान के साथ खुश भी हुए. हैरान इसलिए कि इतनी कम उम्र का बच्चा टीचर की भूमिका में नजर आया और वह बच्चों को पूरे मन से पढ़ा रहा था. बच्चा ब्लैक बोर्ड पर गणित के सवाल हल करके सभी बच्चों को समझाने की कोशिश कर रहा था. बच्चे भी बहुत ध्यान से उसकी बात सुन रहे थे.
छठवीं का छात्र पढ़ा रहा था बच्चों को
यहां परिषदीय स्कूल के कक्षा 6 का छात्र मनीष 25 बच्चों को पढ़ा रहा था. डीएम बच्चे के पास पहुंचे और उससे पढ़ाई के बारे में बात की. बच्चे की बातें सुनकर वे बहुत खुश हुए. उनके साथ पहुंचे अन्य अधिकारी भी इतने छोटे बच्चे को क्लास में पढ़ाता देख बहुत खुश हुए. एक छोटा बच्चा गांव देहात के बच्चों का भविष्य संवार रहा था. डीएम ने पढ़ा रहे बच्चे को शाबाशी दी और जमकर तारीफ की.
डीएम ने किया बच्चे को पुरस्कृत
मनीष ने बताया कि स्कूल से आने के बाद हम अन्य 25 बच्चों को पढ़ा रहे हैं. हम मैथ और इंग्लिश के साथ अन्य सब्जेक्ट को पढ़ा रहे हैं. इस बात से जिलाधिकारी के साथ अन्य अधिकारियों ने भी तारीफ की, साथ ही मनीष का तालियों से स्वागत किया गया. वहीं मनीष ने सभी छात्रों को बुलाकर शैक्षिक ज्ञान से अवगत कराया, बच्चें भी बिना रुके बोलते रहे. डीएम ने कहा बहुत अच्छा, ऐसा ही हो जाए सभी जगह, साथ ही उन्होंने मनीष को पुरस्कृत किया.