Gola Gokarannath By Election: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए वोटिंग कल, पोलिंग पार्टियां रवाना, गड़बड़ी करने वालों को DM ने दी ये चेतावनी
UP By Election: 441 पोलिंग बूथ पर मतदान कराया जाएगा, जबकि 10% यानि 45 पोलिंग पार्टियां रिजर्व ड्यूटी में रहेंगी. प्रत्येक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी समेत कुल 5 मतदान कर्मी लगाए गए हैं.
Gola Gokarannath By Election: उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की गोला गोकर्णनाथ सीट के विधानसभा उपचुनाव (Gola Gokarannath By Election) में 3 नवंबर यानी कल होने वाले मतदान को लेकर आज लखीमपुर नवीन मंडी स्थल से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है. सुरक्षा के सारे इंतजाम चाक-चौबंद कर गए हैं. लखीमपुर खीरी की 139 गोला गोकर्णनाथ विधानसभा के उपचुनाव (UP By Election) में कल यानी 3 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए आज से पोलिंग पार्टियां विधानसभा पर रवाना हो रही हैं.
बता दें कि यहां कुल 441 पोलिंग बूथ पर मतदान कराया जाएगा, जबकि 10% यानि 45 पोलिंग पार्टियां रिजर्व ड्यूटी में रहेंगी. प्रत्येक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी समेत कुल 5 मतदान कर्मी लगाए गए हैं. साथ ही भारी संख्या में पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे.
बीजेपी-सपा में मुकाबला
उपचुनाव में वैसे तो कुल 7 प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन प्रमुख मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमन गिरी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनय तिवारी के बीच ही माना जा रहा है. अमन गिरी दिवंगत बीजेपी नेता अरविंद गिरी के बेटे हैं जबकि विनय तिवारी पूर्व विधायक रहे हैं. अब इन दोनों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 3,91,426 मतदाताओं के हाथों में है. कल मतदान का दिन होने से एक दिन पहले ही प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ गईं हैं.
जिला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि चुनाव के सारे इंतजाम कर लिए गए हैं और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी ने भी चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि 6 नवंबर को मतगणना के साथ ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. चुनाव प्रचार में बीजेपी ने अपना पूरा जोर लगाया और पार्टी ने कई दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारा था. जहां बीजेपी ने इस चुनाव को काफी गंभीरता से लिया तो वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव प्रचार के लिए नहीं गए.