Lakhimpur Kheri: फिर दहशत मचाने आई 10 साल के लड़के का शिकार करने वाली बाघिन, बेहोश करके पकड़ी गई
Lakhimpur Kheri News: विशेषज्ञों की टीम ने बाघिन को ट्रेंकुलाइजर के जरिए बेहोश कर एक पिंजरे में बंद कर दिया. फिट पाए जाने पर उसे जंगलों में किसी अन्य स्थान पर छोड़ दिया जाएगा.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले के दुधवा बफर जोन में पिछले कई महीनों से इंसानी आबादी में दाखिल हो रही बाघिन को एक बार फिर बेहोश कर पकड़ लिया गया है. दुधवा बाघ अभयारण्य (Dudhwa Tiger Reserve) के क्षेत्र निदेशक बी. प्रभाकर ने गुरुवार को बताया कि पिछले साल नवंबर में दुधवा बफर जोन के नींबुआबोझ इलाके में 10 साल के एक लड़के का शिकार करने के बाद इसी बाघिन को 29 नवंबर 2022 को बेहोश करके दुधवा के घने जंगलों में छोड़ा गया था. पिछले कुछ महीनों से यह बाघिन एक बार फिर इंसानों की आबादी में दाखिल होने लगी थी.
रेडियो कॉलर सिग्नल से पता लगाने की कोशिश
प्रभाकर ने बताया कि इसकी खबर मिलने पर दुधवा बफर जोन के उप निदेशक सुंदरेश, डॉक्टर दया और डॉक्टर दीपक वर्मा की टीम पूर्व में बाघिन की गले में बांधे गए रेडियो कॉलर से मिलने वाले सिग्नल के जरिए उसका पता लगाने की कोशिश कर रही थी.
अब छोड़ा जाएगा किसी और जगह पर
बाघ अभयारण्य के क्षेत्र निदेशक ने बताया कि बुधवार की शाम रेडियो सिग्नल से पता लगा कि बाघिन दुधवा बफर जोन के नजदीक बसंतपुर गांव के आसपास मौजूद है. इसके कुछ ही घंटों बाद विशेषज्ञों की टीम ने बाघिन को ट्रेंकुलाइजर के जरिए बेहोश कर एक पिंजरे में बंद कर दिया. प्रभाकर ने बताया कि अब बाघिन का चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा और फिट पाए जाने पर उसे जंगलों में किसी अन्य स्थान पर छोड़ दिया जाएगा.
बता दें कि दो महीने से इस बाघिन की वजह से लोगों में डर का माहौल था. वह कई मवेशियों का भी शिकार कर चुकी थी. वह गांवों के आसपास दिखाई दे रही थी, लेकिन उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिल रही थी. लोगों ने कई बार उसे आसपास के खेतों में देखा था. अब पकड़कर उसे पिंजरे में रखा गया है. बताया जा रहा है कि उसे इसबार कतर्निया घाट पर छोड़ा जाएगा.