Samajwadi Party Workers Protest in Unnao: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के हाउस अरेस्ट (House Arrest) होने के बाद उन्नाव (Unnao) में सपा कार्यकर्ताओं जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. सपा के जिलाध्यक्ष समेत कई दिग्गज नेता भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे और लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुए प्रकरण की निंदा करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. मौके पर पुलिस प्रशासन के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.
सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
हरदोई पुल पर पूर्व राज्यमंत्री सुधीर रावत ने सपा कार्यकरताओं के साथ धरना देकर मार्ग जाम कर दिया. इस दौरान केंद्र सरकार और योगी सरकार हाय हाय और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. उधर, सपा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, सुरेश पाल, वीरेंद्र शुक्ला समेत अन्य तमाम सपा नेता जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पहुंच गए. धरना देते हुए सपा नेताओं ने लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए अखिलेश यादव को रिहा करने और केशव प्रसाद मौर्य को गिरफ्तार किए जाने की बात कही.
किसान परेशान और बेहाल है
बवाल बढ़ता देख महिला थाना, सदर कोतवाली, पीएसी समेत अन्य थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया. मौके पर एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह, सीओ कृपाशंकर भी पहुंचे. शांति व्यवस्था में कोई बाधा ना हो इसे लेकर अधिकारी मौके पर डटे रहे. पूर्व राज्यमंत्री सुधीर रावत ने कहा कि किसान इस सरकार में परेशान और बेहाल है. किसान इतना मजबूर है कि आत्महत्या करने पर विवश है, ऊपर से तीन काले कृषि कानून लाए हैं. उन्होंने कहा कि लगभग सालभर से किसान धरने पर बैठा है. किसानों के लिए कानून लाया गया है. किसान जब कानून का विरोध कर रहे हैं तो सरकार को ये कानून वापस ले लेना चाहिए.
किसानों को न्याय नहीं दे रही है सरकार
पूर्व राज्यमंत्री सुधीर रावत ने कहा कि मंत्री के बेटे ने लखीमपुर खीरी के किसानों पर गाड़ी चढ़ा कर निर्मम हत्या कर दी. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जब ये कहा कि हम किसानों की मदद करने उनके यहां दुख संवेदना व्यक्त करने जाएंगे तो उत्तर प्रदेश की पुलिस ने हमारे नेता को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि अगर हमारे आपके यहां कोई हादसा हो जाता है तो लोग संवेदना व्यक्त करने जाते हैं, उसकी मदद करते हैं. ये कैसी सरकार है कि हमको मदद भी नहीं करने देती, किसानों को न्याय भी नहीं दे रही है, उनको मार भी रही है, रोने भी नहीं दे रही है. हमारे नेता को जब तक रिहा नहीं किया जाएगा तब तक हम समाजवादी लोग धरना देते रहेंगे, इसके लिए चाहे गोली खानी पड़े, चाहे कुछ भी करना पड़े हम लोग बैठे रहेंगे.
सरकार को बर्खास्त किया जाए
वहीं, सपा के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी में जिस तरह किसानों की निर्मम हत्या की गई सपा उसकी निंदा करती है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है किसान विरोधी सरकार को बर्खास्त की जाए. केशव मौर्य सहित अन्य दोषी लोगों पर मुकदमा लिखा जाए और राज्यपाल महोदय संज्ञान में लेते हुए तत्काल इस सरकार के बर्खास्त करें. अखिलेश यादव सड़क पर हैं, किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं. किसान अगर मारा जाएगा, दबाया जाएगा तो लोकतंत्र में समाजवादी लोग मूकदर्शक नहीं बने रहेंगे. विपक्षी विपक्षी पार्टी होने के नाते हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम लोकतंत्र की हत्यारी सरकार का सच सामने रखें.
ये भी पढ़ें: