Lakhimpur Violence Chargesheet: लखीमपुर कांड में चार्जशीट दाखिल होने के बाद राजनीति तेज हो गई है. चार्टशीट में आशीष मिश्रा का भी नाम है. इसके बाद अब मंत्री पिता अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग तेज हो गई है. सवाल ये है कि अब टेनी इस्तीफा देंगे या उन्हें बर्खास्त किया जाएगा?  चार्जशीट में नाम आने के बाद अजय मिश्रा टेनी पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है. किसान नेता राकेश टिकैत के टवीट ने इशारा कर दिया है कि अब किसान संगठन टेनी के इस्तीफे की मांग पर जोर देने वाले हैं.


राकेश टिकैत ने किया ट्वीट


राकेश टिकैत ने लिखा, ''लखीमपुर हत्याकांड में SIT की रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि सब सुनियोजित था. गृहराज्य मंत्री का बेटा केस का मुख्य आरोपी है. चार्जशीट के बाद टेनी को मंत्रिमंडल में बनाये रखने की कोई गुंजाइश नही बची है. सरकार अजय टेनी को तुरंत बर्खास्त करे.'' उत्तर प्रदेश में चुनाव हैं और अब तक बीजेपी ने टेनी से इस्तीफा नहीं लिया है, यही वजह है किसान नेता और विपक्षी दल बीजेपी पर वार कर रहे हैं.






चार्जशीट में किया गया ये दावा


बता दें कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर में मंत्री के बेटे की गाड़ी ने किसानों को कुचला. कल मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ सबूतों की पेटी कोर्ट में पेश जिसमें 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल हुई. इस चार्जशीट में माना गया कि आशीष मिश्रा मौके पर मौजूद था. यानी चार्टशीट में किसानों के आरोपों को सही माना गया कि आशीष मिश्रा की गाड़ी ने ही किसानों को कुचला था. इस हादसा नहीं सोची समझी साजिश माना गया. 


3 अक्टूबर को आशीष मिश्रा की गाड़ी ने कुछ किसानों को रौंद दिया था. इस घटना में चार किसानों की मौत हो गई थी. इसके बाद आक्रोशित किसानों ने कई गाड़ियां फूंक दीं. प्रदर्शनाकिरयों ने गाड़ी के ड्राइवर सहित चार बीजेपी कार्यकर्ताओं को मार दिया था. उस वक्त टेनी ने ऐलान किया था कि चार्जशीट में बेटे का नाम होतो तो वो इस्तीफा दे देते. अब चार्जशीट में आशीष का नाम आ गया है और ऐसे में सवाल तो बनता ही है कि इस्तीफा कब देंगे टेनी?


यह भी पढ़ें-


UP Election: बीजेपी सांसद ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मथुरा से प्रत्याशी बनाने की मांग


Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर मामले में 5 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल, टेनी के एक और करीबी को बनाया गया आरोपी