Sitapur Priyanka Gandhi House Arrest: सीतापुर (Sitapur) में कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को द्वितीय वाहिनी के गेस्ट हाउस में जिला और पुलिस प्रशासन ने नजरबंद कर लिया गया है. प्रियंका लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जाने के लिए रात में लखनऊ (Lucknow) से निकलीं और पुलिस (Police) को छकाती रहीं. लेकिन, आखिरकार पुलिस ने प्रियंका को सीतापुर के थाना हरगांव क्षेत्र में पकड़ लिया और हिरासत में लेकर उन्हें करीब 5 से 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सीतापुर के द्वितीय वाहिनी के गेस्ट हाउस में नजरबंद (House Arrest) कर गया. जिसके बाद लगातर गेट पर कांग्रेसी नेताओं का हुजूम लगता गया. एबीपी गंगा की टीम भी मौके पर पहुंची और वहां पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Naseemuddin Siddiqui) से बात की. एबीपी गंगा की टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह और अपर जिलाधिकारी भरत लाल तिवारी से भी खास बातचीत की है.
भाजपा और सरकार पर बरसे नसीमुद्दीन सिद्दीकी
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को पुलिस ने सीतापुर के द्वितीय वाहिनी में नजरबंद किया है, जिसके बाद द्वितीय वाहिनी के गेट पर लगातार कांग्रेस के नेताओं का हुजूम बढ़ता जा रहा है. नेताओं के बढ़ते हुजूम के क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी द्वितीय वाहिनी के गेट के सामने जमीन पर बैठकर अपनी पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की रिहाई की मांग कर रहे हैं. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने एबीपी गंगा की टीम से खास बातचीत में कहा कि ये भाजपा सरकार और उसके मंत्री सत्ता के नशे में चूर हैं और ऐसा जो आज हो रहा है वैसा अंग्रेजों के समय में होता था. गोरे अंग्रेज चले गए तो क्या मानें कि काले अंग्रेजों का शासन चलेगा.
लखीमपुर जिले में धारा 144 लागू है
प्रियंका गांधी के लखीमपुर खीरी दोबारा जाने पर जब एबीपी गंगा की टीम ने सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह और एडीएम भरत लाल तिवारी से भी बातचीत की. अधिकारियों से पूछा गया कि, क्या सीतापुर से जब प्रियंका गांधी निकलेंगी तो वो लखीमपुर जाएंगी. इस पर अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने एबीपी गंगा को बताया कि लखीमपुर जिले में धारा 144 लागू है, जिसके चलते कोई भी बड़े नेता का मूवमेंट नहीं होना है इसलिए प्रियंका गांधी वाड्रा को भी लिखित सूचना दी गई थी, लेकिन वो लखनऊ से सीतापुर आ गईं. प्रियंका गांधी को सीतापुर में द्वितीय वाहिनी के एक गेस्ट हाउस में नजरबंद किया गया है और रही बात लखीमपुर जाने की तो जब तक लखीमपुर में धारा 144 लागू है, लखीमपुर में जब तक उन शवों का अंतिम संस्कार नहीं होगा और शांति व्यवस्था नहीं कायम होगी तब तक उन्हें नहीं जाने दिया जाएगा. आज 151 का चालान किया गया है.
ये भी पढ़ें:
Lakhimpur Kheri Violence: मृतक किसानों के परिजनों को 45 लाख-घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा, HC के रिटायर्ड जज करेंगे जांच
Explained: लखीमपुर खीरी में अबतक 8 की मौत, हिरासत में दर्जनों नेता, जानें- 10 प्वाइंट में पूरा मामला