Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) मामले में आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की गिरफ़्तारी के सवाल का जवाब देते हुए लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपी (आशीष मिश्रा) को भी हम आज समन भेज रहे हैं. हम उनका बयान दर्ज़ करेंगे. उसके आधार पर आगे सबूत इकट्ठे कर रहे हैं.


लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने आगे बताया कि हम लोगों ने 2 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है. उनके बयानों के आधार पर 3 अन्य की गिरफ़्तारी की गई. पूछताछ जारी है. ये हमें बहुत सारी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं, बहुत जल्द आगे की कार्यवाही की जाएगी.


बता दें कि लखीमपुर हिंसा केस में चार दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की है. लव कुश और आशीष पांडे नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों शख्य केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के करीबी हैं. इसके अलावा पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है.


लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हुई है


लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हुई है. इनमें 4 की मौत गाड़ी चढ़ाने से जबकि बाकी बवाल में हुई है. किसानों का आरोप है कि वो कृषि कानूनों को लेकर विरोध कर रहे थे तब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी. इसके बाद प्रदेश ही नहीं देश भर में बवाल मचा हुआ है.


यह भी पढ़ें-


BJP National Executive: वरुण गांधी और मेनका गांधी BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर


लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवारों से क्या बात हुई? कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिया जवाब