UP News: यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) में भी डेंगू का प्रकोप तेजी से फैलने लगा है. जिला अस्पताल में 12 डेंगू बुखार के मरीजों का इलाज किया जा रहा है, वहीं जनपद में 30 से ज्यादा डेंगू के मरीज पाए गए हैं. एकतरफ लोग डेंगू (Dengue) संक्रमण से परेशान हैं तो दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही देखने को मिल रही है. यहां जिला अस्पताल और इसके गेट के पास ही गंदा पानी और कूड़ा जमा है जिससे मच्छरों के पनपने की आशंका बनी हुई है. गंदगी को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की डीएम से शिकायत की है.


अस्पताल में गंदगी देख मरीज हैं परेशान


मातृ-शिशु अस्पताल और जिला अस्पताल में गंदगी का अंबार नजर आ रहा है. बाथरूम और सीढ़ियों में हर तरफ गंदगी दिख रही है. वहीं इमर्जेंसी वार्ड के गेट के दोनों तरफ भी कूड़ा देखा जा सकता है. गंदगी से परेशान मरीजों ने इसकी शिकायत भी की है. उनका कहना है कि यहां अव्यवस्था यहां पर फैली हुई है और वे परेशान हो रहे हैं. डेंगू मरीजों को जहां अस्पताल में मच्छर फैलने का डर रहे हैं वहीं दूसरे वार्ड की हालत भी कुछ अच्छी नहीं है, कहीं पर बेड टूटा है तो कहीं बेड की चादर गायब है. संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य संजय तेवतिया ने सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण भी किया था. 


सीएमओ ने भी मानी गंदगी की बात, डीएम से की इसकी शिकायत


सीएमओ अरुणेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि जिला अस्पताल के सीएमएस भी हमारी नहीं सुन रहे. उनके खिलाफ भी हमने जिलाधिकारी को लिखा है. सीएमओ ने स्वीकार किया कि वहां गंदगी है. साथ ही बताया कि जनपद में 30 से ज्यादा डेंगू के मरीज हैं. जिला अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. साथ ही डेंगू के बचाव के टिप्स भी बताए. जिले में बीते 24 घंटे के अंदर दो लोगों की डेंगू से मौत हो गई है. 


ये भी पढे़ं -


Saharanpur: सहारनपुर को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने के लिए आर्किटेक्ट नियुक्त, स्थानीय लोगों से लिया जाएगा सुझाव