Lakhimpur Khiri: लखीमपुर खीरी में सड़क निर्माण की क्वालिटी देख भड़के लोग, हाथ से उखाड़ा, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के बाद अब लखीमपुर खीरी में ग्रामीणों ने खराब सड़कों को लेकर आवाज उठाई है. स्थानीय लोगों ने ठेकेदार की पोल खोलते हुए वीडियो बनाई है और सड़क मरम्मत करने की मांग की है.
UP News: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana) के तहत बन रही सड़क में खराब गुणवत्ता (Poor Quality Road) की सामग्री इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है. सड़क की हालत ऐसी है कि बनते ही उखड़ने लगी है. इसका वीडियो पर वायरल हुआ है जिसमें सड़क उखड़ रही है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति प्रशासन से अपील कर रहा है कि इसे जल्द से जल्द ठीक कराया जाए.
यह लखीमपुर खीरी जिले के कुंभी ब्लॉक की सड़क है. घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने से स्थानीय लोग भड़के हुए हैं. सड़क की हालत ऐसी है कि हाथ से ही लोग उखाड़ रहे हैं और ठेकेदार की पोल खोल रहे हैं. लोगों ने वीडियो बनाकर सबूत पेश किए हैं और अब सड़क मरम्मत की मांग की है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 नवंबर तक राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया था.
लखीमपुर खीरी के कुंभी इलाके में घटिया सड़क निर्माण को लेकर भड़के ग्रामीण, हाथों से ही उखाड़ दी सड़क @JitinPrasada @DmKheri pic.twitter.com/Ki50g6MDZW
— Shivam Chaudhary🇮🇳 (@SHIVAM706) November 22, 2022
लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मिले नदारद
वीडियो वायरल होने के बाद जब लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एजाज सिद्दीकी से बात करने की कोशिश की गई तो वह अपने दफ्तर में नहीं मिले और कोई इस पर कुछ बात करने को तैयार नहीं दिख रहा. बताया जा रहा है कि बाला जी कांट्रेक्शन के ठेकेदार संजीव सिंह चौहान को लखीमपुर में सड़क निर्माण का ठेका मिला है. सड़क निर्माण के लिए पांच करोड़ का टेंडर पास हुआ था. वहीं वीडियो वायरल होने पर अधिकारी जांच पड़ताल के लिए पहुंचे हैं. इससे पहले पीलीभीत में सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए गए थे. ग्रामीणों के हंगामे के बाद जांच शुरू की गई थी और लोक निर्माण विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर ने ठेकेदार को कड़ी चेतावनी दी थी.
ये भी पढ़ें: Kaushambi: 5 साल के मासूम को पड़ोसी ने खिलाई जहरीली पकौड़ी, मौत की खबर मिलते ही गांव से हुई फरार