लखीमपुर के सांसद को मिली मोदी मंत्रिमंडल में जगह, परिवार वालों में खुशी की लहर
मोदी मंत्रिमंडल में लखीमपुर के सांसद अजय मिश्रा को जगह मिली है. इससे पहले भी वे संगठन और कई सरकारी पदों पर रह चुके हैं.
लखीमपुर: लखीमपुर खीरी के खीरी लोकसभा सीट से लगातार दो बार सांसद चुने जाने के बाद सांसद अजय मिश्रा टेनी अब केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह फाइनल होने के साथ ही उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. भाभी भाई, बहन ,भतीजे ,पोते , बहुए सभी सांसद के मंत्री बनाये जाने की खबर से उत्साहित होकर एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने के साथ कह रहे हैं कि उन्होंने कर्मठ एवं संघर्षशील परिवारिक सदस्य को इतने बड़े ओहदे के लिए चुना है.
बड़े भाई हुए खुश
निश्चित रूप से काबिले तारीफ है. सासंद के बड़े भाई उमेश मिश्र जो कैंसर की बीमारी से ग्रसित हैं, अपने भाई के मंत्री बनाए जाने की खबर सुनकर अपना बेड छोड़ घर लॉन में आ गए और अपनी प्रसन्नता का मुजाहिरा मीडिया के सामने किया. कुल मिलाकर जिले की इस बड़ी उपलब्धि पर परिवार सहित जिले में हर्ष और उल्लास का माहौल बन गया है.
कई पदों पर रह चुके हैं
सांसद अजय मिश्र टेनी के राजनीतिक कैरियर की बात करें तो इससे पहले सांसद अजय मिश्र, जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष रहे, भाजपा के जिला महामंत्री रहे, जिला पंचायत सदस्य 2005 में चुने गए. भाजपा से 2012 में निघासन विधानसभा से विधायक चुने गये. अभी हाल संसद रत्न से भी सम्मानित किया गया था. बारह समिति के सदस्य के साथ लोक लेखा समिति के भी सदस्य व लोकसभा में सचेतक के रूप में कार्य कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
पुलिसकर्मी से भारत सरकार में मंत्री बनने तक, SP Singh Baghel का राजनीतिक सफर है बेहद दिलचस्प