Lakhimpur Kheri Incident: लखीमपुर हिंसा मामले में कई घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं. हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को आज पुलिस हिरासत में लेगी. दरअसल, अदालत ने सोमवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को तीन दिन की हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. अदालत के आदेश के बाद पुलिस आज आशीष को जिला जेल से अपनी हिरासत में लेगी. आइए आपको 5 बिंदुओं में बताते हैं कि लखीमपुर घटना में अब तक क्या-क्या हुआ.



  1. तीन अक्टूबर को लखीमपुर शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर तिकुनिया-बनबीरपुर रोड पर हिंसा हुई थी. दरअसल, किसान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव बनबीरपुर जाने का विरोध कर रहे थे. तभी एक कार ने किसानों को कुचल दिया था. हिंसा में चार किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी.

  2. इस घटना के बाद किसान नेताओं ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे को गिरफ्तार करने की मांग की थी. किसान नेता दर्शन पाल ने कहा था कि ये घटना एक पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा थी. किसानों ने दावा किया कि आशीष मिश्रा इन वाहनों में से एक में थे. हालांकि आशीष मिश्रा ने इस आरोप से इनकार कर दिया.

  3. लखीमपुर में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी. पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अखिलेश यादव को भी हाउस अरेस्ट किया गया. हालांकि, कुछ दिन बाद प्रशासन ने नेताओं को पीड़ित परिवार से मुलाकात की इजाजत दी.

  4. एसआईटी ने तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के सिलसिले में आशीष मिश्रा को शनिवार को करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आशीष मिश्रा और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्‍य संबंधित धाराओं में तिकुनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई.

  5. बीते शनिवार को अदालत में आशीष मिश्रा को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने के लिये अर्जी दी गई थी जिस पर सोमवार को सुनवाई हुई. अदालत ने 12 से 15 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत के लिए इजाजत दी. आशीष मिश्रा अभी लखीमपुर जिला जेल में है.



ये भी पढ़ें:


Lakhimpur Kheri Live Updates: मारे गए किसानों की अंतिम अरदास में शामिल होंगी प्रियंका, आशीष को 3 दिन की रिमांड पर लेगी पुलिस


Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को आज हिरासत में लेगी पुलिस