नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन अक्तूबर को घटी हिंसक घटना के बाद वरुण गांधी किसानों के समर्थन में लगातार ट्वीट कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता और पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है. ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि वीडियो में बिल्कुल सबकुछ साफ है. उन्होंने लिखा कि विरोध करने वालों की हत्या कर उन्हें चुप नहीं किया जा सकता है. बेगुनाहों का खून बहाने वालों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए.


वीडियो ट्वीट करते हुए बीजेपी के सांसद ने लिखा, ''वीडियो बिल्कुल साफ है. विरोध करने वालों की हत्या कर उन्हें खामोश नहीं किया जा सकता है. बेगुनाह किसानों का खून बहाने वालों की जवाबदेही तय होनी चाहिए. इससे पहले कि किसानों के मन में सरकार के प्रति अहंकार और क्रूरता का संदेश जाए उनके साथ न्याय होनी चाहिए.''


वरुण गांधी की मांग


वरुण गांधी ने लिखा, ''लखीमपुर खीरी में किसानों के नृशंस नरसंहार की घटना में हुई एफआईआर में नामित व इस घटना में संलिप्त अन्य संदिग्धों, साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी कब होगी? अब तक गिरफ्तारी ना होना देश के नागरिकों के मन में संशय पैदा कर रहा है. देश में कानून से ऊपर कोई नहीं है. इस नए वीडियो में घटना और स्पष्ट है.''


बता दें कि इससे पहले भी वरुण गांधी किसानों के समर्थन में ट्वीट करते रहे हैं. घटना के बाद वह इस संबंध में योगी सरकार को खत भी लिख चुके हैं. अपने खत के जरिए वरुण गांधी ने मांग की थी कि पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिया जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.


Railway News: यात्रीगण कृपा ध्यान दें! अब आपका सफर होगा और महंगा, वसूले जाएंगे ये चार्ज


महज 25 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए CM चरणजीत सिंह चन्नी ने इस्तेमाल किया सरकारी हेलिकॉप्टर, CMO ने दी सफाई