BJP MLA Yogesh Verma: लखीमपुर में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा से मारपीट मामला शांत होने के नाम नहीं ले रहा है. इस मामले की गूंज अब दिल्ली तक पहुंच गई है. जिसके बाद बीजेपी हाईकमान ने विधायक को मारे गए थप्पड़ के मामले की जानकारी मांगी है और इस घटना पर चिंता जताई है.  बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की हिमायत की है. 


बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को मारे गए थप्पड़ मामले पर सियासत भी हो रही है. समाजवादी पार्टी ने इसे अगड़ा बना पिछड़ा की लड़ाई का रूप दे दिया है. सपा लगातार इस मुद्दे को लेकर सीएम योगी और बीजेपी पर निशाना साध रही है. बीजेपी हाईकमान ने इस मुद्दे के अगड़ा बनाम पिछड़ा होने पर नाराजगी जताई और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात की है.  


बीजेपी हाईकमान ने जताई चिंता 
यूपी उपचुनाव से पहले हुई इस घटना को बीजेपी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. सूत्रों के मुताबिक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने अवध क्षेत्र के प्रभारी महामंत्री संजय राय को लखीमपुर भेजकर सुलह समझौता की कराने की कोशिश कराई थी और इस पर रिपोर्ट देने को कहा था. संजय राय द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी हाईकमान को पूरे मामले की जानकारी दी है.


बीजेपी विधायक को मारा थप्पड़
बता दें कि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव के लिए पर्चे भरने के दौरान बीजेपी  विधायक योगेश वर्मा को अधिवक्ता अवधेश सिंह ने थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों का बीच-बचाव किया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद बवाल मच गया. चार दिन गुजर जाने के बाद भी विधायक की तहरीर पर इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं की गई, जिसके बाद योगेश वर्मा काफी आहत हुए, वहीं रविवार को इस घटना से नाराज होकर उन्होंने उनकी सुरक्षा में बढ़ाए गए दो और गनरों को वापस कर दिया था. 


वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद करणी सेना ने वकील अवधेश सिंह का सम्मान किया, जिसमें शेर आया के नारे लगाए गए. करणी सेना के इस कार्यक्रम की भी तस्वीरें सामने आईं, जिसके बाद बीजेपी विधायक के समर्थकों में नाराजगी और बढ़ गई है.