Lakhimpur Crime News: लखीमपुर खीरी में कथित तौर पर पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने  सवाल उठाते हुए सरकार पर हमला बोला है. सपा चीफ ने एक्स हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है. दरअसल लखीमपुर खीरी में एक दिन पहले गैंगस्टर मामले में रामचंद्र की पुलिस हिरासत में हुई मौत का आरोप परिजनों ने लगाया था. पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर ब्रह्मानपुर चौराहे पर रोड जाम कर दी थी.


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'भाजपा हृदयहीन पार्टी है" अखिलेश यादव द्वारा शेयर की वीडियो में थाना मझगई इंचार्ज दयाशंकर द्विवेदी ने ट्रैक्टर चालक को हड़काया था और कहा सभी को जेल भेज देंगे, साथ ही सख्त कार्रवाई करेंगे. अंतिम संस्कार न करने पर डटे हुए परिजनों 30 लख रुपए व नौकरी और हत्यारों के आरोपी पुलिस पर कार्रवाई की की मांग थी. पुलिस क्षेत्राधिकार धौरहरा पीपी सिंह ने नाराजगी जाहिर कर हड़काते हुए फटकार लगाते हुए वहां से वापस चले गए कि जितने भी धरना करना है जाम लगना है लगा लो कोई मांग तुम्हारी नहीं मानी जाएगी.


पुलिस ने बताई अपनी थ्योरी
आपको बता दें कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कच्ची शराब बनाई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ लिया. वहीं गैंगस्टर के आरोपी रामचंद्र भागने लगा इस दौरान वह गिर गया जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था, ऐसा पुलिस ने बताया था.


वहीं इस मामले को लेकर परिजनों में भारी आक्रोश था वही शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने पर पुलिस और परिजनों में खींचतान हुई. वही मृतक के भाई ने पुलिस पर पिटाई कर हत्या का आरोप लगाया था. जानकारी पर मौके पर भारी संख्या पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. परिजनों ने कुछ मांगे भी रखी थी कि तीस लाख रुपए नौकरी व आरोपी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई जो की आधिकारी मानने को तैयार नहीं थे. इस बात को लेकर थाना इलाके के बम्हनपुर चौराहा पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया था. पुलिस ने लाठी चार्ज किया था जिसमें भी कई लोग चोटिल हुए थे.


ये भी पढ़ें:  संभल मंदिर-मस्जिद विवाद में जिला अदालत की सुनवाई पर रोक, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी नई तारीख