Gola By Election: गोला में प्रचार का आखिरी दिन, चुनाव जीतकर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं सपा प्रत्याशी
सपा के प्रत्याशी विनय तिवारी का कहना है कि वह गोला गोकर्णनाथ में चुनाव जीतकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी भी जीत का दावा कर रहे हैं.
UP News: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) के गोला गोकर्णनाथ (Gola Gokarnnath) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी पूरा दमखम लगा रही है. दोनों पार्टियों के बड़े नेता विधानसभा क्षेत्र में डटे हुए हैं और अंतिम दिन का प्रचार कर रहे हैं.
ब्राह्मण हमेशा बीजेपी के साथ हैं - अमन गिरी
बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी ने कहा कि गोला विधानसभा की जनता योगी जी के ऋण का कर्ज उतारेगी, आज हमारे साथ पार्टी का शीर्ष नेतृत्व खड़ा है. पिताजी के जाने का गम उन्हें भी है इसलिए यहां पर खड़े हुए हैं, अमन गिरी ने कहा कि सपा के सभी लोग लगे हैं लेकिन उनसे कुछ भी नहीं होगा क्योंकि सभी जानते हैं कि सपा की क्या मंशा रहती है, वह ठगने के अलावा कुछ नहीं करती है. 2022 में भी बीजेपी ने जनपद की आठ सीटें जीती थीं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि ब्राह्मण दूसरे पाले में जा रहे हैं जबकि ब्राह्मण हमेशा बीजेपी के साथ हैं.
सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे - विनय तिवारी
दूसरी तरफ सपा प्रत्याशी विनय तिवारी ने कहा कि चुनाव जीतकर वह नेताजी को श्रद्धांजलि देंगे. यह तय है कि सपा का परचम लहराएगा. उन्होंने दावा किया कि सीएम योगी की रैली में कुर्सियां खाली पड़ी हुई थीं. उन्होंने कहा कि गोला की जनता चुनाव लड़ती है तो और बड़े-बड़े को नहीं बख्सती है. बीजेपी डरी हुई है, चुनाव जीतने के लिए प्रधान पर दबाव बनाया जा रहा है. विनय तिवारी ने कहा कि बीजेपी रैली में बस में भरकर लोगों को लाती है. उन्होंने कहा कि इन्हीं सब वजहों से सपा ही चुनाव जीतेगी. विनय तिवारी ने कहा कि सपा कार्यकर्ता किसी से नहीं डरते और इस सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे.
ये भी पढ़ें -