Robbery In Pilibhit: यूपी के पीलीभीत में दिन-दहाड़े लूट का मामला सामने आया है. यहां के थाना बरखेडा क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन की आंखों में मिर्च झोंककर लाखों रुपये लूट लिए और उसे गोली मारकर मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. लूट की खबर मिलने के बाद एसपी दिनेश कुमार प्रभु पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए. घायल सेल्समैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  


दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम


ये घटना आज सुबह करीब 10 बजे की है, जब तराई फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन रघुनंदन अपने मैनेजर विजय प्रकाश के साथ मोटरसाइकिल पर रुपयों से भरा बैग लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी बीच बाइक सवार तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन की आंखों में मिर्च झोंक कर उसे गोली मार दी और उसके हाथों से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी दिनेश कुमार प्रभु पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने घटना स्थल का मुआयना करा. घायल सेल्समैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


आंख में मिर्ची डालकर लूटे रुपये


पीड़ित रघुनंदन ने बताया कि जब वो पेट्रोल पंप से कैश जमा कराने बैंक जा रहे थे तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उनसे बैग छीनने की कोशिश की. जब उन्होंने बैग को कसकर पड़कर लिया तो बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची झोंक दी और पैर पर गोली मारकर वहां से फरार हो गए. इस बैग में करीब डेढ़ लाख रुपये थे. जिला चिकित्सालय के डॉक्टर महावीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित का इलाज किया जा रहा है उसकी हालत खतरे से बाहर है. 


पुलिस ने दर्ज किया मामला


पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना बरखेडा में केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन चैकिंग अभियान भी शुरू कर दिया है. एसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश की जा रही है. जल्द ही इस घटना का खुलासा भी किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें-