Laksar News: बीजेपी नेता महेंद्र भट्ट का तंज, 'कांग्रेस जो भी मुद्दा लाती है जनता नकार देती है'
उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वह अब मुद्दाविहीन हो गई है और जो भी मुद्दे लाती है जनता नकार देती है.
![Laksar News: बीजेपी नेता महेंद्र भट्ट का तंज, 'कांग्रेस जो भी मुद्दा लाती है जनता नकार देती है' Laksar bjp state president Mahendra Bhatt takes dig at congress ann Laksar News: बीजेपी नेता महेंद्र भट्ट का तंज, 'कांग्रेस जो भी मुद्दा लाती है जनता नकार देती है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/b931a25e64774e3b950ff69487d151b41660757165238129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के लक्सर (Laksar) में प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) का आगमन हुआ. लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता (Sanjya Gupta) ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का स्वागत कार्यक्रम रखा गया था. प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम में आए सभी कार्यकर्ताओं के सामने बीजेपी की विशेषताएं बताईं. उन्होंने कहा कि अटल जी के कार्यकाल से पहले किसी के पास मोबाइल नहीं होता था. उन्होंने कहा कि विकास बीजेपी के आने के बाद शुरू हुआ और अब लगातार विकास हो रहा है. हर घर में गैस सिलेंडर और बिजली पहुंच रही है.
Gorakhpur News: मामूली झगड़े में सनका पति का दिमाग, पत्नी और तीन बच्चों पर फावड़े से किया हमला
कांग्रेस के मुद्दे को जनता नकार देती है - महेंद्र भट्ट
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी पार्टी सब के हितों का ध्यान रखकर काम करती है. हम विकास की ओर अग्रसर है कि इसमें किसी को बाधा नहीं बनने दिया जाएगा. एक सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि तिरंगे को लेकर दिए गए बयान पर कहा, 'कांग्रेस मुद्दाविहीन है वह जो भी मुद्दे लेकर आती है जनता उन्हें नकार देती है. हमने उनकी भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा का भी स्वागत किया है. उन्हें अपने बयान सोच समझ कर देना चाहिए.' अपने आज के कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि अभी त्रिस्तरीय चुनाव है. हम पंचायत चुनाव को लेकर अपनी बूथ लेवल तक की कार्यकारिणी को सजग करने का काम कर रहे हैं और आने वाले समय में जिला पंचायत अध्यक्ष बनाएंगे.
लक्सर से अपनी हार के पीछे संजय गुप्ता ने बताई यह वजह
उधर, कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने अपनी हार के पीछे दो कारण बताए. उन्होंने कहा कि पहला कारण सुल्तानपुर में डिग्री कॉलेज की मांग पूरा न होना और दूसरा कारण लक्सर के सरकारी अस्पताल को सिविल अस्पताल का दर्जा ना मिलना है. संजय गुप्ता ने कहा, 'हराने में आम जनता कोई कारण नहीं है. मेरे अपनों के विश्वासघात के कारण मेरी हार हुई है जिसे भविष्य में याद रखूंगा.'
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)