Uttarakhand News: आधी रात को तमंचा दिखाकर बीच सड़क पर की हजारों की लूटपाट, 24 घंटे के अंदर 5 आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड के लक्सर में लूटपाट के आरोप में 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है. इन पांचों पर एक व्यक्ति से आधी रात को 78 हजार रुपये लूटने का आरोप है.
![Uttarakhand News: आधी रात को तमंचा दिखाकर बीच सड़क पर की हजारों की लूटपाट, 24 घंटे के अंदर 5 आरोपी गिरफ्तार laksar crime news a man has been looted on gun point 5 people arrested ann Uttarakhand News: आधी रात को तमंचा दिखाकर बीच सड़क पर की हजारों की लूटपाट, 24 घंटे के अंदर 5 आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/b715518e5a66dd00db5c1dd8a83b3cc51657961701_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के लक्सर में 14 जुलाई को आधी रात में एक व्यक्ति से तमंचे के बल पर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि पांच लोगों ने उससे 78 हजार रुपये और डॉक्यूमेंट लूट लिए थे. उसने 15 जुलाई की सुबह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
24 घंटे की अंदर पुलिस की गिरफ्त में आ बदमाश
पुलिस ने 15 जुलाई की शाम को ही इस्मालुपर चौराहे से पांचो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे लूटे गए पैसे भी जब्त कर लिए गए. इसके अलावा आरोपियों से दो तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान बाजूहेड़ी के महफूज और सुल्तानपुर के यामीन, जावेद, अनुज और सागर के रूप में हुई है. इन सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक महफूज और महबूब आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. उनके खिलाफ 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं. लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दी.
लक्सर क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि लंढोरा निवासी साजिद ने अपनी शिकायत में कहा था कि जब वह पैसा लेकर क्रेशर पर जा रहा था तब इस्माइलपुर रोड के आगे गन्ने के खेत से पांच लड़के निकले और उसके साथ लूटपाट करके भाग गए. शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है. इसके बाद पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनसे दो तमंचे और लूट का सामान बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)