Uttarakhand News: उत्तराखंड के लक्सर में 14 जुलाई को आधी रात में एक व्यक्ति से तमंचे के बल पर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि पांच लोगों ने उससे 78 हजार रुपये और डॉक्यूमेंट लूट लिए थे. उसने 15 जुलाई की सुबह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 


24 घंटे की अंदर पुलिस की गिरफ्त में आ बदमाश


पुलिस ने 15 जुलाई की शाम को ही इस्मालुपर चौराहे से पांचो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे लूटे गए पैसे भी जब्त कर लिए गए. इसके अलावा आरोपियों से दो तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान बाजूहेड़ी के महफूज और सुल्तानपुर के यामीन, जावेद, अनुज और सागर के रूप में हुई है. इन सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक महफूज और महबूब आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. उनके खिलाफ 9 आपराधिक मामले  दर्ज हैं. लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दी. 


Mussoorie News: मसूरी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से ट्रेडर असोसिएशन नाराज, नगर पालिका पर लगाए बड़े आरोप


लक्सर क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि लंढोरा निवासी साजिद ने अपनी शिकायत में कहा था कि जब वह पैसा लेकर क्रेशर पर जा रहा था तब इस्माइलपुर रोड के आगे गन्ने के खेत से पांच लड़के निकले और उसके साथ लूटपाट करके भाग गए. शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है. इसके बाद पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनसे दो तमंचे और लूट का सामान बरामद किया गया है.


ये भी पढ़ें -


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक साल में बनाए जाएंगे 100 हाई टेक बस स्टॉप, जानें- क्या होगी खासियत और कैसे करेगा काम