Laksar News: गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया शुगर मिल का निरीक्षण, नहीं सुन पाये किसानों की समस्या, जानें पूरी डिटेल
Uttarakhand News: उत्तराखंड के गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने लक्सर में शुगर मिल निरीक्षण किया. इस दौरान किसान अपनी समस्या बताने पहुंचे थे लेकिन मंत्री किसानों की बात नहीं सुन पाए.
Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड के गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा (Saurabh Bahuguna) ने लक्सर (Laksar) का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शुगर मिल लक्सर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सैकड़ों किसान अपनी बात रखने के लिए शुगर मिल पहुंचे लेकिन शुगर मिल प्रशासन व कुछ लोगों के कारण गन्ना मंत्री किसानों की बात नहीं सुन पाए और कुछ ही समय में निरीक्षण कर निकल गए.
गन्ना मंत्री किसानों से बिना मिले ही चले गए
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस मिल का गन्ना भुगतान बहुत अच्छा चल रहा है. यहां की गन्ने की रिकवरी बहुत ठीक है. यहां के गन्ने की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है लेकिन जब उनसे किसानों की समस्याओं को लेकर बात की गई तो वह कुछ खास संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए उन्होंने कहा कि मुझे किसानों की ओर से कोई समस्या नहीं बताई गई है जबकि गन्ना मंत्री किसानों से मुखातिब नहीं हुए लाइन में खड़े किसानों से भी गन्ना मंत्री नहीं मिले.
गन्ना मंत्री से डीएपी उर्वरक, गन्ना पर्ची समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई है. वहीं गन्ना मंत्री ने कहा कि इस तरह की कोई समस्या उनके सामने नहीं आई है अगर इस तरह की समस्या सामने आएगी तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
खानपुर विधायक उमेश कुमार ने लगाये ये आरोप
निरीक्षण के दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार भी पहुंचे. उन्होंने गन्ना मंत्री के सामने कुछ समस्याएं रखने की कोशिश की लेकिन गन्ना मंत्री ने उमेश कुमार की बात नहीं हो पाई. इस दौरान उमेश कुमार व शुगर मिल प्रशासन के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी के बीच ही गन्ना मंत्री चले गए.
उमेश कुमार ने कहा कि हमने किसानों की बात गन्ना मंत्री के सामने रखी है लेकिन कुछ दलाल यहां बड़ी-बड़ी गाड़ियों में बैठकर पहुंचे हुए थे जिन्होंने बीच में हस्तक्षेप किया जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि मेरा फर्ज बनता था मेरे क्षेत्र के किसानों का गन्ना इसी शुगर मिल में आता है.
इस शुगर मिल में किसानों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है यह न टॉयलेट की व्यवस्था है न पीने के पानी की व्यवस्था है. यहां घटतौली चरम सीमा पर है. शुगर मिल प्रशासन को यह सब जल्दी ही दुरुस्त करना होगा. मैं अपने क्षेत्र के साथ-साथ यहां के किसानों को किसी भी हाल में परेशान नहीं होने दूंगा. मामले को सरकार के सामने उठाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: