Laksar News: लक्सर में हथियार के दम पर चौकीदार को कैद कर की डकैती, तीन आरोपी गिरफ्तार
Uttarakhand News: उत्तराखंड के लक्सर में बीते 21 अगस्त को बंद पड़े महालक्ष्मी स्टोन क्रेशर में आधा दर्ज नकाबपोश बदमाशों ने चौकीदार को हथियार के दम पर कमरे में बंद कर दिया और फिर डकैती की.
Robbery In Laksar: उत्तराखंड (Uttarakhand) के लक्सर (Laksar) में बीते 21 अगस्त को बंद पड़े महालक्ष्मी स्टोन क्रेशर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. करीब आधा दर्ज नकाबपोश बदमाशों ने चौकीदार का काम कर रहे दो लोगों को हथियार के दम पर कमरे में बंद कर दिया और फिर डकैती की. इस घटना में स्टोन क्रशर से बिजली के मोटरों के तार, ट्रांसफार्मर का तेल, वायर, नगदी और अन्य कीमती सामान डकैत अपने साथ लेकर गये. जिसकी सूचना चौकीदारों द्वारा लक्सर पुलिस को दी गई.
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए मामला दर्ज कर दिया था और छानबीन शुरू कर दी. इस मामले में लक्सर पुलिस को जबरदस्त कामयाबी मिली. मामसे से जुड़े अहम सुराग मिलने पर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में 4 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं जिनकी धरपकड़ के लिये दबिश दी जा रही है. जब पकड़े गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई तो इन लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी के पास से ये सामान बरामद किये गये
लक्सर एसएसआई अंकुर शर्मा ने कहा कि इस घटना को पकड़े गए आरोपियों के द्वारा ही अंजाम दिया गया है. पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से डकैती में लेकर गया सामान बरामद कर लिया. आरोपियों के पास से 1 स्कॉर्पियो, 2 प्लास्टिक कट्टे में करीब 150 किलो तांबा, 1 तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस घटना में लुटे गए 10000 रुपये और 1 मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई. बाकी बचे हुए सामान की तलाश की जा रही है. फिलहाल पकड़े गए तीनों आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.