Laksar News: लक्सर नीलधारा गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब, बिजनौर को जोड़ने वाली सड़क पर पानी, अलर्ट जारी
Uttarakhand News: लगातार हो रही बारिश से लक्सर क्षेत्र से होकर बह रही नीलधारा गंगा (Nildhara Ganga) का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.
Haridwar News: पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. लगातार हो रही बारिश का असर आज लक्सर (Laksar) के ऊपरी क्षेत्रों में भी देखने को मिला. लक्सर क्षेत्र से होकर बह रही नीलधारा गंगा (Nildhara Ganga) का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया. नीलधारा गंगा का पानी लक्सर से बिजनौर को जोड़ने वाली सड़क पर बह रहा है.
सड़क पर पानी ज्यादा होने के कारण एसडीआरएफ (SDRF) और लक्सर प्रशासन मौके पर पहुंचे और लोगों को सड़क से निकलने के लिए मना किया.
ट्रैक्टरों का बंदोबस्त किया गया
लोगों की आवाजाही दुरुस्त करने के लिए प्रशासन ने ट्रैक्टरों का बंदोबस्त किया जिससे लोगों को इस पानी से निकाला जा सके. नीलधारा गंगा के पास बसे सभी गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोगों से गंगा के तटीय इलाके में जाने से मना किया गया. सभी को सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए कहा गया है. लोग पिछले कई घंटों से सड़क पर खड़े होकर पानी के कम होने का इंतजार कर रहे हैं हालांकि पानी अभी कम होता नजर नहीं आ रहा है.
स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार
मौके पर पहुंची लक्सर तहसीलदार शालिनी मौर्य का कहना है कि जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. आगामी घंटों में भी अगर और बारिश होती है तो जलस्तर के बढ़ने की संभावना बनी हुई है. प्रशासन की ओर से एसडीआरएफ टीम और लक्सर प्रशासन की टीम तैनात की गई है. हर स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. फिलहाल सड़क पर ज्यादा पानी आने के कारण रास्ता बंद हो गया है और लोगों को यहां से निकलने से रोका जा रहा है.
उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की जा रही है कि पानी के कम होने का इंतजार करें और उसके बाद ही बिजनौर की ओर जाने का रुख करें. फिलहाल बिजनौर से लक्सर को जोड़ने वाली सड़क पर पानी ज्यादा भरा है जिससे बिजनौर और लक्सर का संपर्क बंद हो गया है.
UP Politics: यूपी में OBC मतदाताओं पर बीजेपी का फोकस, अब योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला