UP News: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर जल्द होगी 100% डीजी यात्रा, जानें क्या होगा फायदा?
Varanasi Airport News: लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के सहूलियत के मद्देनजर लगातार कई उपाय किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में एयरपोर्रट को डीजी यात्रा सुविधा से लैस किया जा रहा है.
DIGI Yatra on Varanasi International Airport: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सफर करने वाले यात्रियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ यह देश के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट की तरफ यह बढ़ रहा है. वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यात्रियों के लिए शत प्रतिशत डीजी यात्रा करने की तैयारी की जा रही है. वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में 80 फीसदी यात्री डीजी यात्रा करते हैं.
हालांकि अभी भी कुछ एयरलाइंस कंपनियां डीजी यात्रा से नहीं जुड़ी हैं. वे अब धीरे-धीरे इस नवीनतम तकनीक से जुड़ रही हैं, जिसके बाद आने वाले समय में सभी यात्री इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर पुनीत गुप्ता ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि, 'हमारा प्रयास है कि वाराणसी एयरपोर्ट से 100 फीसदी यात्री डीजी यात्रा करें, लेकिन अभी वर्तमान में धीरे-धीरे सभी कंपनियां इस व्यवस्था से जुड़ रही हैं. कुछ एयरलाइंस कंपनियां इस नवीनतम तकनीक की तरफ आगे बढ़ रही हैं.'
डीजी यात्रा से होगा ये फायदा
लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर पुनीत गुप्ता के मुताबिक, वर्तमान में 80 फीसदी यात्री वाराणसी एयरपोर्ट से डीजी यात्रा करते हैं. हमारा पूरा प्रयास है कि बहुत जल्द इस आंकड़े को 100 फीसदी तक पहुंचाया जाए. जिसके बाद हवाई जहाज से सफर करने वाले किसी भी यात्री को वाराणसी एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास नहीं बनवाना होगा.'
क्या है डीजी यात्रा?
दरअसल, डीजी यात्रा एक ऐप है जिसके माध्यम से यात्रियों को एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास नहीं बनवाना होगा. बोर्डिंग पास बनवाने के लिए यात्रियों को अक्सर लंबी लाइन में लगना पड़ता था, लेकिन अब इस सुविधा के तहत यात्रियों को अपने सभी आवश्यक जानकारी जैसे टिकट का पीएनआर नंबर, परिचय पत्र और अन्य जानकारी को ऐप पर ही अपलोड करना होता है.
डीजी यात्रा के लिए एयरपोर्ट पर लगी डीजी गेट मशीन के माध्यम से केवल पीएनआर नंबर को भरते ही यात्री का चेहरा स्कैन हो जाता है और प्रवेश द्वार खुल जाता है, जिसकी मदद से यात्री टर्मिनल में प्रवेश कर सकता है. आने वाले समय में अगर लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 100 फीसदी डीजी यात्रा होती है, तो यह देश का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा जहां शत प्रतिशत डीजी यात्रा की सुविधा होगी.
ये भी पढ़ें: Ghosi Bypoll 2023: घोसी में वोटिंग से पहले अखिलेश यादव ने EC से कहा- 'सपा के खिलाफ BJP का प्रत्याशी ही नहीं बल्कि...'