Lal Krishna Advani: लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न, कांग्रेस नेता ने की तारीफ, कहा- बु जुर्गों का सम्मान करना भारत की संस्कृति
Bharat Ratna Lal Krishna Advani:लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर कई नेता उन्हें बधाई दे रहे है.वही विपक्ष के नेता आचार्य प्रमोद ने भी उन्हें बधाई दी.और इसके लिए मोदी जी को धन्यवाद भी कहा.
Lal Krishna Advani: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है जब से पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा हुई है. तभी से राजनीतिक पार्टियों के नेता उनकों सोशल मीडिया पर बधाई देते नजर आ रहे है. सत्ता पक्ष के नेताओं के साथ- साथ विपक्ष के नेताओं ने भी लालकृष्ण को बधाई दी है.
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. आचार्य प्रमोद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लालकृष्ण आडवाणी इतने वरिष्ठ है इतने बुजुर्ग है उन्होंने देश की बहुत सेवाएं की है, उन्हें भारत रत्न मिल रहा है मैं मोदी जी का धन्यवाद करता हूं. बुजुर्गों का सम्मान करना हमारे भारत की संस्कृति है.
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी आडवाणी जी को भारत मिलने पर उन्हें अपने सोशल मीडिया एक्स पर बधाई दी. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया कि वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न सम्मान की घोषणा पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना करता हू कि वे सदा स्वस्थ एवं दीर्घायु रहें. विपक्ष के नेता शरद पवार ने भी लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर खुशी जताई है. उन्होंने ये भी कहा लालकृष्ण आडवाणी ने देश के विकास में बहुमूल्य योगदान दिया है.
अखिलेश यादव ने कसा तंज
लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर एक ओर जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता उन्हें बधाई दे रहे. वही कुछ विपक्ष के नेता इसे होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे है. सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारत सरकार के इस फैसले को चुनाव से जोड़कर टिप्पणी की है. पूर्व सीएम ने कहा यह भारत रत्न अपने वोट को बांधने के लिए दिया जा रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि भारत रत्न सम्मान में नहीं दिया जा रहा है. बल्कि वोट को बांधने के लिए दिया जा रहा है.
ये भी पढे़ं: Bharat Jodo Nyay Yatra: क्या 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होंगे अखिलेश यादव? कहा- 'उनको न्योता नहीं मिला'