लखनऊ: बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के मामले की सुनवायी कर रही सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष शुक्रवार को बयान दर्ज कराया. बीजेपी नेता आडवाणी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपना बयान दर्ज कराया. गुरुवार को बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपना बयान अदालत में दर्ज कराया था.
आडवाणी से पूछे गये 158 सवाल
बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के मामले में इस समय आरोपियों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं. सभी 32 आरोपियों के बयान सीआरपीसी की धारा—313 के तहत दर्ज हो रहे हैं. अयोध्या में मस्जिद छह दिसंबर 1992 को कारसेवकों ने ढहायी थी. उनका दावा था कि जिस जगह मस्जिद थी, वहां राम का प्राचीन मंदिर हुआ करता था. राम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व आडवाणी और जोशी ने किया था. भाजपा नेता उमा भारती और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह इस मामले में अपने बयान दर्ज करा चुके हैं. पेशी के दौरान सीबीआई के तैयार किए 1147 सवालों में 158 सवाल लालकृष्ण आडवाणी से पूछे गए.
अदालत मामले की रोजाना सुनवायी कर रही है. उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार उसे 31 अगस्त तक मामले की सुनवायी पूरी कर लेनी है. विशेष न्यायाधीश एस के यादव की अदालत में 92 वर्षीय आडवाणी के बयान दर्ज कराते समय उनके वकील विमल कुमार श्रीवास्तव, के के मिश्रा और अभिषेक रंजन मौजूद थे. सीबीआई के वकील ललित सिंह, पी चक्रवर्ती और आर के यादव भी मौजूद थे.
गुरुवार को मुरली मोनहर जोशी ने दर्ज कराया था बयान
भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने कल अदालत से कहा था कि वह बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में निर्दोष हैं और केन्द्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक बदले की भावना से उन्हें गलत तरीके से फंसाया है. उन्होंने आरोप लगाया था कि अभियोजन पक्ष की तरफ से इस मामले में पेश किये गये सबूत झूठे और राजनीति से प्रेरित हैं.
गौरतलब है कि अयोध्या में छह दिसम्बर 1992 को कारसेवकों की भीड़ ने बाबरी मस्जिद को ढहा दिया था. अब सोमवार को इस मामले में आखिरी गवाही होनी है. इस मामले के आखिरी गवाह सतीश प्रधान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ये प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
आपको बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के चलते सतीश प्रधान होम क्वारंटीन हैं. फिलहाल उनकी गवाही पर संशय बना हुआ है. दूसरी तरफ इस मामले फरार चल रहे गवाह ओम प्रकाश पांडे के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी हुआ है. अयोध्या प्रकरण की विशेष कोर्ट ने फरार ओम प्रकाश पांडे के लिए कुर्की के आदेश दिये हैं.
(एजेंसी व रिपोर्ट के इनपुट से)
ये भी पढ़ें.
चारधाम यात्रा को लेकर आई अच्छी खबर, उत्तराखंड सरकार ने अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं को दी मंजूरी