Lalitpur News: बिना कसूर 20 साल जेल में बिताने के बाद लौटा गांव तो पत्नी ने दिया धोखा, छोड़कर भागी नई दुल्हन
यूपी के ललितपुर जिले में शादी के बाद दुल्हन फरार हो गई. पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि दुल्हन शादी कराने वाले गवाह के साथ ही जेवर लेकर फरार हो गई.
UP News: यूपी के ललितपुर जनपद (Lalitpur District) के महरौनी तहसील में एक नाटकीय घटनाक्रम में शादी के 12 घंटे बाद ही दुल्हन जेवर लेकर फरार (Bride Absconding) हो गई. यह घटना सिलावन गांव की है जहां रेप के आरोप में बरी होने के बाद विष्णु तिवारी नाम के शख्स की शादी हुई थी लेकिन इस शादी में उसे धोखे का शिकार होना पड़ा.
गवाह के साथ ही फरार हो गई दुल्हन
जेल से लौटने के बाद विष्णु ने घर बसाने का निर्णय लिया. शादी कराने के ठेका गुड्डू पटेल नाम के एक व्यक्ति ने लिया. उसने शादी कराने और गवाह बनने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की. वहीं, नकली पिता बनने के लिए एक व्यक्ति ने एक लाख रुपये लिए. दोनों की देवी मां के मंदिर में शादी कराई गई. शादी के बाद लड़की ने मां से मिलने की इच्छा जताई. विष्णु उसे ललितपुर के ही तुवन मंदिर लेकर आया, जहां उसे पानी की बोतल लाने भेज दिया गया. इस बीच वह गवाह गुड्डू पटेल के साथ मंगलसूत्र और पायल लेकर फरार हो गई. वहीं, नकली पिता को वह पहले ही एक लाख रुपये दे चुका था जिससे उसे अच्छा-खासा नुकसान झेलना पड़ गया.
LULU Mall में नमाज पढ़ने के मामले में दो और युवक गिरफ्तार, अब तक हो चुकी हैं 7 गिरफ्तारियां
विष्णु को हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था. उस पर रेप के आरोप लगाए गए थे. उसके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और रेप संबंधी धारा के तहत केस दर्ज किया गया था और वह जेल में बंद था. हालांकि सबूत न मिल पाने के कारण उसे हाई कोर्ट ने बरी कर दिया था. वह इस मामले में भी मीडिया में सुर्खियों में आया था.
ये भी पढ़ें -