Lalitpur News: शासन ने जहां अटैचमेंट और स्थानांतरण पर पूरे प्रदेश में कड़ाई से रोक लगा रखी है, मगर इसके बावजूद ललितपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश द्वारा एक महिला टीचर मेघना गोस्वामी का ट्रांसफर प्राथमिक विद्यालय बसतगुवां ब्लॉक बार से प्राथमिक विद्यालय सहरिया बस्ती कडेसराकला ब्लॉक तालबेहट में कर दिया गया है. प्राथमिक विद्यालय बसतगुवां में पत्र व्यवहार के रजिस्टर में मेघना गोस्वामी द्वारा लिखा गया है कि मेरा ट्रांसफर इस विद्यालय से कार्यमुक्त होकर प्राथमिक विद्यालय सहरिया बस्ती कडेसरा कला में किया गया है.


बीएसए द्वारा डीएम के कहने पर स्थानांतरण तो कर दिया गया है, लेकिन डीएम की तरफ से कोई लिखित पत्र नहीं दिया गया है. मेघना गोस्वामी के इस बयान से ये साफ पता चल रहा है कि उनका स्थानांतरण प्रशासनिक स्तर पर किया गया है. इस बारे में जब जिम्मेदार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश से पूछा गया तो उनका कहना था कि सुरक्षा के कारणों पर जिलाधिकारी ने यह निर्णय लिया है और स्थानांतरण कर दिया गया है, लेकिन सवाल ये उठता है कि कई महिला टीचर गांव-गांव पढ़ाने जाती हैं तो क्या सभी महिला टीचर सुरक्षा का प्रश्न चिन्ह लगाकर इस प्रकार स्थानांतरण करा सकती हैं. 


डीएम की तरफ से कोई लिखित पत्र नहीं
यदि इस प्रकार के स्थानांतरण सुरक्षा को लेकर किए जाते हैं तो फिर शासन ने जो नियम बनाए हैं उनका क्या औचित्य है. भले ही बीएसए द्वारा डीएम के कहने पर स्थानांतरण कर दिया गया हो लेकिन डीएम की तरफ से कोई भी लिखित पत्र स्थानांतरण करने के लिए नहीं दिया गया है. स्थानांतरण के बाद यदि अटैचमेंट की बात की जाए तो ऐसे कई शिक्षक और अनुदेशक हैं जो जिला मुख्यालय, कार्यालय और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी संबंध किए गए हैं लेकिन जब जांच की जाएगी तो अटैचमेंट की भी बात उजागर होगी.


यह भी पढ़ें:-


Atiq Ahmad Shot Dead: अतीक की हत्या के बाद अचानक स्विच ऑफ हो गए 3 हजार फोन, कहीं ये वजह तो नहीं?