Lalitpur News: ललितपुर में अवैध अफीम की खेती पर पुलिस ने मारा छापा, चना व मसूर में छुपाकर उगाई गई थी फसल
UP News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर के इस गांव में चार खेतों में अवैध तरीके से अफीम की फसल बोई गई थी. ये फसल इस तरह से बोई गई थी ताकि किसी को पता न चल सके.
![Lalitpur News: ललितपुर में अवैध अफीम की खेती पर पुलिस ने मारा छापा, चना व मसूर में छुपाकर उगाई गई थी फसल Lalitpur Illegal Afeem farming caught by police Case registered against two farmers ann Lalitpur News: ललितपुर में अवैध अफीम की खेती पर पुलिस ने मारा छापा, चना व मसूर में छुपाकर उगाई गई थी फसल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/a563723b3ed2bfa2e8311ef1b6c72e4a1677504925851275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lalitpur Afeem Farming: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बड़े स्तर पर अवैध तरीके से अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इसकी सूचना मिलने पर जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि चार खेतों में अफीम की फसल बोई गई थी जो 400 से लेकर 800 वर्ग फुट तक चना और मसूर की फसल के बीच बोई गई थी, ताकि किसी को पता न चला सके. ये खेती यहां के बसतगुवा गांव में की जा रही थी.
पुलिस को जब ललितपुर के बसतगुवा गांव में अवैध तरीके से अफीम की खेती की भनक लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसकी पड़ताल पुलिस ने जांच में पाया कि इस गांव के चार खेतों में अफीम की फसल बोई गई थी. ये फसल चना और मसूर की खेती में इस तरह से बोई गई थी किसी को पता न चल सके. ये खेत 400 से 800 वर्ग फुट तक के बताए जा रहे हैं.
दो-तीन सालों से की जा रही थी अफीम की खेती
सूत्रों की मानें तो इस गांव में अवैध तरीके से अफीम की खेती पिछले दो-तीन सालों से की जा रही थी. हालांकि पुलिस इससे अलग ही बात कह रही है. पुलिस का कहना है कि ये खेती पिछले दो-तीन महीने से की जा रही थी. जब अफीम जैसी चीज की फसल की जाती है तो गांजा भी वहां बोया जाता होगा और फसल निकाली जाती होगी, ऐसे में पुलिस पूरे गांव के चप्पे-चप्पे में खेतों में जाकर छीनबीन कर रही है कि कहीं ऐसा न हो कि कहीं और भी खेतों में इसी तरह छुपाकर अफीम की फसल उगाई गई हो.
दो किसानों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी कहा इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये दोनों इसी गांव के रहने वाले हैं और इनके ही खेतों में अफीम की ये फसल बोई गई थी. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इनके पास ये बीज कहां से आया था.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'मिट्टी में मिला दूंगा' वाले बयान पर भड़के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, सीएम योगी के लिए कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)