Lalitpur: ललितपुर में रोका गया MP अनुराग शर्मा का काफिला, बीच रास्ते कार घेरकर खड़े हो गए चिटफंड घोटाले के पीड़ित
उत्तर प्रदेश के महरौनी विधानसभा क्षेत्र में सांसद अनुराम शर्मा का काफिला स्थानीय लोगों ने रोक दिया. वे चिटफंड स्कैम मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
UP News: सांसद अनुराग शर्मा (Anurag Sharma) इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र झांसी-ललितपुर (Jhansi-Lalitpur) के दौरे पर हैं. वह शनिवार को विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर महरौनी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे. यहां पहुंचने पर किसान एग्रोटेक सोसायटी (Kisan Agrotech Society) द्वारा किए गए गबन के पीड़ितों ने उनका काफिला रोक दिया. पीड़ित लोग आरोपी श्याम सिंह सेंगर (Shyam Singh Senger) को गिरफ्तार करने और उनका पैसा वापस दिलाने की मांग कर रहे थे.
पीड़ित लोगों ने एसडीएम-एसपी से भी की है शिकायत
ललितपुर के महरौनी क्षेत्र के लोगों ने किसान एग्रोटेक सोसाइटी में करोड़ों रुपए जमा कराया था. आरोप है कि चिटफंड की आड़ में श्याम सिंह सेंगर नाम का व्यक्ति करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया. चिटफंड में पैसा लगाने वाले लोग सेंगर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. कड़ी मेहनत से कमाए गए पैसे इस तरह गबन कर लिए जाने से स्थानीय लोग परेशान हैं. उन्होंने ललतिपुर के एसडीएम और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है.
सांसद ने जांच किया दिया आश्वासन
पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जब सांसद अनुराग शर्मा महरौनी क्षेत्र पहुंचे तो जनता की भीड़ ने उन्हें बीच में ही रोक लिया. वे अपने पैसे दिलाने और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है तो गिरफ्तारी भी होगी. लेकिन चिटफंड की आड़ में लूटे गए पैसे कौन दिलाएगा, इस पर वह कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए. हालांकि उन्होंने कहा कि पैसे के लेनदेन के लिए ईओडब्ल्यू है जिसे पत्र लिखकर जांच कराई जाएगी. इस संबंध में सीएम को भी पत्र लिखा जाएगा.
ये भी पढ़ें -
Moradabad: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दलित नाबिलग लड़की की पिटाई, एसिड अटैक की दी धमकी