Lalitpur News: अवैध खनन रोकने पर मिली बड़ी सजा, माफियाओं ने प्रधान के भाई को मारी टक्कर, हुई मौत
Lalitpur Police: इस घटना के बाद गांव वालों ने शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया और न्याय की मांग करने लगे. ग्रामीणों का कहना है कि यह इरादतन हत्या है, इसमें धारा 302 दर्ज की जानी चाहिए.
![Lalitpur News: अवैध खनन रोकने पर मिली बड़ी सजा, माफियाओं ने प्रधान के भाई को मारी टक्कर, हुई मौत Lalitpur News Pradhan Brother killed and friend injured after the Mafias hit his motorcycle ANN Lalitpur News: अवैध खनन रोकने पर मिली बड़ी सजा, माफियाओं ने प्रधान के भाई को मारी टक्कर, हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/14/257bbf415ad05b57bbaa60b25b0a1d8f1673690481164448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lalitpur News: भले ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अवैध खनन रोकने के प्रति गंभीर हैं और प्रत्येक जिले के जिलाधिकारी को साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि कहीं भी अवैध खनन ना होने पाए, लेकिन फिर भी प्रदेश में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अवैध खनन को लेकर आए दिन प्रशासनिक अधिकारियों से या फिर जनप्रतिनिधियों से अवैध खननकर्ता कई वारदातों को अंजाम देते हैं.
दरअसल, यह मामला ललितपुर (Lalitpur) के थाना जाखलौन अंतर्गत धारा का है, जहां ग्राम सभा की भूमि में अवैध खनन किया जा रहा था. सूचना मिलने पर प्रधान का भाई अवैध खनन रोकने पहुंचा, लेकिन वहां अवैध खननकर्ताओं से विवाद हो गया. विवाद होने के बाद मोटरसाइकिल से प्रधान का भाई और उसका साथी वहां से आ गया. इसी बीच अवैध खननकर्ताओं ने टाटा सफारी कार से उसका पीछा किया और पीछे से टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार प्रधान का भाई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान प्रधान के भाई वीरभान की मौत हो गई.
गुस्साए लोगों ने रोड किया जाम
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन इसके बाद गांव वालों ने बॉडी को ले जाकर रोड पर रख दिया और जाम लगा दिया और न्याय की मांग करने लगे और कहा कि यह इरादतन हत्या है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कार से एक्सीडेंट हुआ है. सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है, विवेचना के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे, कार्रवाई की जाएगी, लेकिन वहीं इस मामले में जाम के दौरान दरोगा से ग्रामीण कह रहे हैं कि यह इरादतन हत्या है और इसे 302 धारा में दर्ज किया जाए.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)