Lalitpur News: यूपी के ललितपुर में सामूहिक रेप की शिकार किशोरी से थाने में रेप की घटना पर सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव में पीड़िता के परिवार से मुलाकात की है. वहीं, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. जबकि, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'बुलडोजर' के शोर में कानून-व्यवस्था के असल सुधारों को कैसे दबाया जा रहा है.


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को ललितपुर में हुए रेप की पीड़िता की मां से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ बुलडोजर चलाने की मांग की. साथ ही, मीडिया से हुई बातचीत में कहा, "मां ने बताया कि उनकी बेटी को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वहीं, आजम खान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जब वे जेल से बाहर आएंगे तो उनसे मिलने जाएंगे."


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कही ये बड़ी बात


यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, "मैं रेप पीड़िता की मां से मिलकर आया हूं. मां ने बताया कि उनकी बेटी को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. शुरू में पुलिस ने मामले में सुनवाई नहीं की.ल. मामले में पुलिस दोषी है. उन्होंने कहा कि जिससे उम्मीद की जाती है, उनसे न्याय मिलेगा अगर वही पुलिस उस बेटी के साथ ऐसी घटना करे तो सोचिए हम किस दौर में हैं? अब बीजेपी की सरकार बताए पुलिस स्टेशन पर बुलडोजर चलेगा की नहीं चलेगा."


शिवपाल सिंह यादव ने सरकार को घेरा


प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी इस मुद्दे पर सरकार की घेराबंदी की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा-"ललितपुर में एक 13 साल की बच्ची के साथ सामूहिक रेप और फिर शिकायत लेकर जाने पर थानेदार द्वारा रेप की घटना पुलिस व्यवस्था की निष्ठुरता व नृशंसता की बानगी भर है. न जाने कितनी निरीह बेटियां ऐसी होंगी जिनके अपमान की करुण कथा नौकरशाही व पुलिस व्यवस्था की परिधि से बाहर ही न आ पाती होंगी."


शिवपाल सिंह यादव ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- "निसंदेह उत्तर प्रदेश बेटियों के लिए इतना असुरक्षित और असंवेदनशील कभी नहीं था! प्रदेश सरकार को थानों में महिलाओं की तैनाती बढ़ाने और थानों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास करना होगा. साथ ही हमारी यह भी मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए."


कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल


इस घटना पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि ललितपुर में एक 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और फिर शिकायत लेकर जाने पर थानेदार द्वारा बलात्कार की घटना दिखाती है कि 'बुलडोजर' के शोर में कानून व्यवस्था के असल सुधारों को कैसे दबाया जा रहा है. अगर महिलाओं के लिए थाने ही सुरक्षित नहीं होंगे तो वो शिकायत लेकर जाएंगी कहां?


जानें- मायावती ने क्या कहा?


बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि यू.पी. के जिला ललितपुर के पाली थाना में पुलिस द्वारा की गई एक नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना अति शर्मनाक. सरकार इस मामले को गम्भीरता से ले. तथा दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करे. बसपा की यह मांग.


ये भी पढ़ें-


Mathura Weather Update: मथुरा में अचानक बदला मौसम, ओलावृष्टि और बारिश से मिली राहत


Dehradun Corona Update: देहरादून में बढ़ रहा कोरोना का कहर, वेल्हम गर्ल्स हाईस्कूल में 16 लोग मिले संक्रमित