UP News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर रेलवे स्टेशन (Lalitpur Railway Station) का एक मामला सामने आया है. जहां राप्तीसागर एक्सप्रेस (Raptisagar Express) से यात्री अपनी बहन को साथ यात्रा कर रहा था. तभी पैंट्री कार (Pantry car) मैनेजर द्वारा गुटखा थूकने से यात्री रवि यादव की शर्ट पर छींटे आने के बाद पेंट्री कार मैनेजर और यात्री के बीच झगड़ा हो गया. मैनेजर ने अपने तीन वेंडरों को बुलाकर यात्री के साथ मारपीट कर दी. उसे ललितपुर रेलवे स्टेशन पर उतरने नहीं दिया. ट्रेन के थोड़ी दूर चलने पर वेंडरों और पैंट्री कार मैनेजर द्वारा ट्रेन से नीचे गिरा दिया गया.
ट्रेन से नीचे गिराए जाने के कारण यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. यात्री रवि यादव ने पैंट्री कार मैनेजर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पैंट्री कार में मैं मैनेजर के पास पानी की बोतल खरीदने गया था. पानी की बोतल खरीदते समय उसने गुटका थूक दिया. जिससे कि मेरी शर्ट पर छींटे आ गए. जिस कारण मैंने उसे टोका, हालांकि वह शराब पिए हुए था इस कारण विवाद हो गया.
Shrikant Tyagi पर नोएडा पुलिस ने घोषित किया 25 हजार रुपए का इनाम, आज ही चला है बुलडोजर
यात्री को लगी गंभीर चोट
उसने अपने तीन वेंडरों को बुलाकर मेरे साथ मारपीट कर दी और मुझे ललितपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं उतरने दिया. थोड़ी दूर ट्रेन चलने पर लात मारकर गिरा दिया, जिससे कि मुझे गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि यात्री को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया है. जहां से उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया है.
वहीं जीआरपी थाने में शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा भोपाल आरपीएफ ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. जिसमें एक वेंडर की पहचान भी हो चुकी है. बताया जाता है कि पीड़ित यात्री ललितपुर के कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है. वो यहां के मोहल्ला नेहरू नगर का निवासी है.
ये भी पढ़ें-