Lalitpur News: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में ADG का एक्शन, पूरा थाना लाइन हाजिर, DIG झांसी को सौंपी जांच
ललितपुर (Lalitpur) में 22 अप्रैल को एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में एक्शन हुआ है. इस मामले में पाली थाना के पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. कार्रवाई ADG कानपुर के द्वारा की गई है.
UP News: ललितपुर (Lalitpur) में 22 अप्रैल को एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में एक्शन हुआ है. इस मामले में पाली थाना के पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. ये कार्रवाई एडीजी कानपुर (ADG Kanpur) के द्वारा की गई है. उन्होंने पाली थाने के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं इस मामले में डीआईजी झांसी (DIG Jhansi) जोगेंद्र कुमार (Jogendra Kumar) को जांच सौंपी गई है.
क्या है मामला?
ललिलपुर में मानवता को शर्मसार करते हुए सामुहिक दुष्कर्म पीड़िता का थाना प्रभारी ने भी अपनी हवस का शिकार बना लिया. जिसके बाद पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची और रो-रोकर अपनी अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में बताया. हालांकि उसके बाद ललितपुर के एसपी निखिल पाठक ने इस मामले में एसएचओ को निलंबित कर दिया था. लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो शीर्ष अधिकारियों द्वारा इस सख्त एक्शन लिया गया. इस मामले में एडीजी कानपुर पूरे थाने के पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया है. वहीं इस रेप केस की जांच डीआईजी झांसी जोगेंद्र कुमार को सौंप दी गई है.
24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश
अब डीआईजी झांसी जोगेंद्र कुमार थाने में नाबालिग से रेप मामले की जांच करेंगे. वहीं दोषी पुलिस कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस पूरे प्रकरण पर लखनऊ पुलिस मुख्यालय से निर्देश जारी कर दिया गया है. डीआईजी झांसी को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. डीआईजी झांसी को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. वहीं ललितपुर में किशोरी से रेप मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. इस मामले में एसएचओ, पीड़िता की मौसी और चार अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
एसपी ने दी था जानकारी
इस मामले में जानकारी देते हुए ललितपुर एसपी ने बताया कि एक नाबालिग ने 22 अप्रैल को चार लड़कों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. जब उसे थाने लाया गया तो एसएचओ ने उसके फिर से दुष्कर्म किया. इस मामले में एसएचओ समेत छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एक आरोपी को पकड़ा गया, जबकि आरोपी एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-