UP News: ललितपुर (Lalitpur) सदर कोतवाली के कोतवाल विनोद मिश्रा से जुड़ा एक मामला सामने आया है. इस समय कोतवाल अकारण किसी को भी पीटने के मामले में सुर्खियों में हैं. अब बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कुछ दिन पहले सदर कोतवाल ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी की थी. वहीं हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता के साथ भी 3 दिन पहले मारपीट का मामला सामने आया था. जिसका आपसी सुलहनामा हो गया था.


क्या है आरोप?
लेकिन शनिवार की रात नगर महामंत्री रवि साहू जो कि तुवन मंदिर में दर्शन करने गए थे. वहां से लौटने पर कोतवाली पुलिस द्वारा बीच में रोककर ही गाली गलौज कर और मार-पीट करने का आरोप कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा पर बीजेपी नगर महामंत्री ने लगाया है. इस बात से आक्रोशित हो पूरी बीजेपी ललितपुर यूनिट के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर धरना दिया. 


श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद के प्रमुख वादी को मिली धमकी, आगरा जामा मस्जिद के अध्यक्ष पर लगाया आरोप


क्या बोले एसपी?
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीओ सदर को ज्ञापन सौंपते हुए कोतवाल को तुरंत हटाने की मांग की. वहीं नगर महामंत्री बीजेपी मनीष अग्रवाल द्वारा यहां पुलिस प्रशासन पर सट्टा जुआ खिलाने और अवैध स्टैंड से अवैध उगाही करने का भी आरोप लगाया है. इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा कोतवाली प्रभारी के बारे में शिकायत की गई थी. उनके तथ्यों को लेकर हम जांच करवा रहे हैं. जो भी जांच में आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.


बता दें कि सदर कोतवाली पर बीते कुछ दिनों पर ऐसे कुछ आरोप लगते रहे हैं. हांलाकि अब बीजेपी कार्यकार्ताओं के साथ बदसलूकी का मामला तूल पकड़ रहा है. 


ये भी पढ़ें-


President Kovind in Varanasi: आज वाराणसी पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन