Lalitpur News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के पाली थाने के एसएचओ पर गैंगरेप पीड़िता ने रेप का आरोप लगाया है. पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है.


नाबालिग की मां ने तहरीर में लिखा कि गांव के चार युवकों द्वारा 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भोपाल ले गए थे. जहां 3 दिन तक उसका बलात्कार किया गया. उसके बाद उसे थाने के पास  छोड़ कर चले गए थे.


थानाध्यक्ष ने भी किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म
लड़की की मौसी पीड़िता का बयान दर्ज कराने के लिए थाने ले गई, जहां मौसी द्वारा नाबालिग को थाना अध्यक्ष के पास छोड़ दिया गया. वहीं थानाध्यक्ष ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग ने चाइल्ड लाइन में काउंसलिंग के दौरान आरोप लगाया. हालांकि इस घटना के बाद से थानाध्यक्ष तिलकधारी सरोज फरार हैं वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है और चार युवकों में से एक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इसके अलावा अन्य को गिरफ्तार करने के लिए टीमें बनाई गई है. इस घटना के बाद डीआईजी झांसी और पुलिस अधीक्षक ने थाना पाली का निरीक्षण कर जांच की कार्रवाई की है.


UP Police SI Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर PET परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

छह लोगों को बनाया गया है नामजद
पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को एक बच्ची अपनी मां के साथ पुलिस ऑफिस में आई थी और उनके द्वारा तहरीर भी दी गई थी. तहरीर में ये कहा गया है कि चार लड़के उसे अपने साथ भोपाल लेकर गए थे और वहां आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया.  जब वह इस घटना की शिकायत करने थाने में गई तब थानाध्यक्ष ने भी उनके साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें कुल छह नामजद हैं. इन आरोपियों में से एक को गिरफ्तार किया गया है.


उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ चल रही है बाकी अभियुक्तों के लिए भी हम लोगों ने टीमें लगाई है उनकी गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी, थाना इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें-


Bhadohi News: तेज रफ्तार ट्रक ने हेड कांस्टेबल और ढाबा मालिक को रौंदा, दोनों की मौत, ट्रक चलाकर गिरफ्तार