(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lalitpur News: टैक्स जमा करने के लिए लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा, सीेएम योगी ने ललितपुर को दी ये सौगात
Lalitpur News: ललितपुर में टैक्स कलेक्शन के लिए अब आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. जल्द ही जियो टैगिंग बेस्ड इंटीग्रेटेड वेब पोर्टल के जरिए हाउस टैक्स कलेक्शन प्रक्रिया को पूरा किया जा सकेगा.
UPCL News: योगी सरकार उत्तर प्रदेश में टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल करने के लिए अलग-अलग प्रयोग कर रही है, उसी कड़ी में अब मोबाइल बेस्ड अप के माध्यम से ललितपुर में ऑनलाइन हाउस टैक्स कलेक्शन का काम किया जाएगा. इसके लिए एक मोबाइल ऐप बेस्ड वेब पोर्टल का विकास किया जा रहा है. यह पोर्टल कई मायनों में खास और तमाम खूबियों से लैस होगा.
योगी सरकार का बुंदेलखंड के विकास पर विशेष फोकस लंबे समय से है और वजह है कि यहां कई बड़ी परियोजनाओं को गति मिली है. ललितपुर में ही ड्रग और फार्मा पार्क के विकास की प्रक्रिया भी जारी है. ऐसे में, यहां के नागरिकों को जल्द ही मोबाइल ऐप बेस्ड वेब पोर्टल के जरिए हाउस टैक्स भरने की भी सुविधा मिलेगी.
UPCL ने शुरू की प्रक्रिया
यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएलसी) ने प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए ऐसे मोबाइल बेस्ड वेब पोर्टल के विकास की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो पेमेंट गेटवे, जियो टैगिंग समेत तमाम सुविधाओं से युक्त होगा. इतना ही नहीं, यह इंटीग्रेटेड वेब पोर्टल ऑनसाइट डाटा अपडेटिंग, बिलिंग व सर्वे प्रक्रिया को भी पूर्ण करने में सक्षम होगा.
कई सुविधाओं का मिलेगा लाभ
UPCL द्वारा जिस मोबाइल पोर्टल का विकास किया जा रहा है वह 'वन स्टॉप सॉल्यूशन' की तरह कार्य करने में सक्षम होगा. एक ओर, इस पोर्टल के विकास के के जरिए पेमेंट गेटवे, जियो टैगिंग और ऑनसाइट डेटा अपडेट व बिलिंग जैसी सुविधाओं का लाभ आम लोगों को मिलेगा, वहीं अधिकारियों की सहूलियत के लिए सर्वेक्षण, एमआईएस डाटा संकलन, काउंटर कलेक्शन व काउंटर आधारित हाउस टैक्स कलेक्शन एप्लीकेशन के रूप में भी कार्य कर सकेगा.
कंप्लेंट मैनेजमेंट सिस्टम तथा एसएमएस बेस्ड एलर्ट सिस्टम इस एप्लिकेशन की खासियत में है और इजाफा करते हुए रेगुलर अपडेट्स नोटिफिकेशन के जरिए उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे. इसमें कुल वार्ड वार संग्रह, कुल वर्षवार संग्रह, बिल भुगतान रिपोर्ट व दैनिक संग्रह रिपोर्ट समेत कई प्रकार की रिपोर्ट्स का संकलन किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए किसी को नहीं दें चंदा, VHP ने इन अफवाहों का किया खंडन