Uttar Pradesh News: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुजान सिंह बुंदेला (Former MP Sujan Singh Bundela) नहीं रहे. उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) में उनके परिजनों को यह जानकारी मिली तो पूरा परिवार शोक में डूब गया. वे 79 वर्ष के थे. 1984 और 1999 तक कांग्रेस से दो बार के सांसद रह चुके नेता सुजान सिंह बुंदेला का निधन हो गया है. सुजान सिंह बुंदेला को जनता ने गांव के प्रधान से जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया. इसके बाद विधायक और फिर सांसद पद तक पहुंचाया था. वे कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. उनका इलाज अमेरिका में चल रहा था.
आज किया जाएगा अंतिम संस्कार
सुजान सिंह बुंदेला का आज यूपी के ललितपुर में उनके पैतृक गांव डोंगरा कला में दोपहर बाद 3 बजे तक सलामी के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सभी दलों के नेताओं समेत भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. उनके निधन की वजह से परिवार में मातम फैल गया और शोक की लहर दौड़ गई है. उनके घर समेत पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
परिवार की है राजनीतिक अहमियत
सुजान सिंह बुंदेला के दो भाई मंत्री भी रह चुके हैं. सुजान कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेता थे और पार्टी में उनका काफी सम्मान था. उनके बेटे चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ललितपुर सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. चंद्रभूषण पहले सपा में थे, लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. वे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी माने जाते थे. सुजान बुंदेलखंड के बड़े नेता थे. सुजान सिंह के परिवार की बुलंदेलखंड की राजनीति में काफी अहमियत थी. वे दोनों बार कांग्रेस के टिकट पर संसद पहुंचे थे.