Lalitpur News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर में भूमि नीलामी के विरोध में ज्ञापन देने आए एक युवक ने खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आत्दाह करने की कोशिश की. युवक को ऐसा करते अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक के आत्मदाह करने के प्रयास को असफल कर दिया. 


ये पूरा मामला ललितपुर जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र कलेक्टर परिसर का है, जहां जिला पंचायत द्वारा भूमि नीलामी के विरोध में मड़ावरा तहसील अंतर्गत ग्राम रंनगांव के कुछ ग्रामीण ज्ञापन देने आए थे, उन्हीं में से एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक के प्रयास को असफल कर दिया. आत्मदाह करने की कोशिश करने वाले युवक ने बताया कि "उसकी पुश्तैनी जमीन थी, जहां स्कूल का निर्माण होना था. कहीं जगह नहीं थी, इसलिए यह कहकर जगह दे दी गई."


'पुलिस करियर बर्बाद करने की दे रही धमकी'
युवक के मुताबिक, उस समय हमें आश्वासन दिया गया जब दूसरी जगह बिल्डिंग बना ली जाएगी तो यह खाली कर देंगे. वहीं गुरुवार (23 नवंबर) को जिला पंचायत द्वारा इस भूमि की नीलामी की जा रही है, जिसके विरुद्ध हमने हाई कोर्ट से स्टे आर्डर लेने के लिए अर्जी दाखिल की है. युवक का आरोप है कि ये जमीन उनकी थी, इसलिए उस बिल्डिंग पर हमारा कब्जा है. कब्जा हटाने के लिए मड़ावरा पुलिस और जिला पंचायत के जरिये हमें धमकी दी जा रही है. मड़ावरा पुलिस इस मामले को लेकर मेरा करियर बर्बाद करने की लगातार धमकी दी जा रही है. 


पुलिस ने क्या कहा?
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार का कहना है कि ग्राम रन गांव में जिला पंचायत की एक जीर्ण शीर्ण बिल्डिंग है. जिस पर गांव के कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया गया है. इस बिल्डिंग की आज नीलामी की जानी थी, लेकिन गांव के कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है और उसी का ज्ञापन देने यह लोग कलेक्ट परिसर में आए थे. जहां एक युवक ने नीलामी का विरोध करते हुए ज्वलनशील पदार्थ अपने ऊपर डाल लिया था, लेकिन पुलिस की तत्परता से उसका यह प्रयास असफल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Rescue Live Updates: सुरंग में अब तक 48 मीटर की ड्रिलिंग पूरी, कल दोपहर तक मजदूरों के बाहर निकलने की उम्मीद