लालजी टंडन का 85 साल की उम्र में निधन, मायावती और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जताया दुख
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह निधन हो गया. लालजी टंडन के निधन पर बसपा सुप्रीमो मायावती और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दुख जताया है.
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर मंगलवार को गहरा शोक व्यक्त किया. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि 'मध्यप्रदेश के राज्यपाल और उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में कई बार वरिष्ठ मंत्री रहे लालजी टंडन बहुत सामाजिक, मिलनसार और संस्कारी व्यक्ति थे. इलाज के दौरान लखनऊ में उनका निधन होने की खबर अति दुखद है. मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं.' बसपा सुप्रीमो अगस्त 2003 में जब उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं, उस समय उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर लालजी टंडन को राखी बांधी थी.
मध्यप्रदेश के गवर्नर व यूपी में बीजेपी की सरकार में कई बार वरिष्ठ मंत्री रहे श्री लालजी टण्डन, जो काफी सामाजिक, मिलनसार व संस्कारी व्यक्ति थे, उनका इलाज के दौरान आज लखनऊ में निधन होने की खबर अति-दुःखद व उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।
— Mayawati (@Mayawati) July 21, 2020
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जताया दुख उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी लालजी टंडन के निधन पर गहरा दुख जताया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने शोक संदेश में कहा कि लालजी टंडन शालीन, मृदुभाषी और जमीन से जुड़े व्यक्ति थे और उन्हें राजनीति का लंबा अनुभव था. पटेल ने कहा कि टंडन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लखनऊ सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने और उन्होंने लखनऊ में तमाम विकास के कार्य कराए. उन्होंने कहा कि टंडन के निधन से एक अपूरणीय क्षति हुई है. राज्यपाल ने दुखी परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है.
मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह 5:35 मिनट पर निधन हो गया. लखनऊ के मेंदाता में उन्होंने अंतिम सांस ली. बेटे आशुतोष ने निधन की जानकारी दी. 85 वर्षीय लालजी टंडन का लंबे समय से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. टंडन को 12 जून को सांस लेने में तकलीफ और बुखार के चलते मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
यह भी पढ़ें: