UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित फैजाबाद लोकसभा सीट से साल 2024 का चुनाव हारने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद लल्लू सिंह नाराज बताए जा रहे हैं. दावा है कि अयोध्या जिले में बीजेपी के सदस्यता अभियान से संबंधित एक प्रेस वार्ता में उन्हें उचित स्थान न मिलने से नाराज होकर मौके से चले गए. बाद में प्रदेश महामंत्री संजय राय ने इस पर सफाई भी दी. राय ने कहा कि पूर्व सांसद लल्लू सिंह व सभी जनप्रतिनिधि सदस्यता कार्यक्रम में शामिल होंगे.


समाचार लिखे जाने तक इस मामले में पूर्व सांसद की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी थी. 


इससे पहले बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय राय ने प्रेस वार्ता में कहा कि पार्टी का यह निर्णय है सभी बूथों पर 200 सदस्य बनाए जाएंगे. इसके अतिरिक्त मोर्चा प्रकोष्ठ और विभाग सबको अलग-अलग लक्ष्य दिया गया है. प्रदेश से लेकर जनपद तक जितने पदाधिकारी हैं उनको भी लक्ष्य दिया गया है. सभी जनप्रतिनिधियों को भी लक्ष्य दिया गया है. सभी लोग बूथों पर सदस्यता अभियान चलाएंगे. पार्टी के सभी नेता जनप्रतिनिधि अपने लक्ष्य को पूरा करेंगे. उत्तर प्रदेश का लक्ष्य है 2 करोड़ उससे ज्यादा सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी. विशेष रूप से अयोध्या जनपद में भी जो पार्टी का लक्ष्य है उसको पूरा किया जाएगा.


'टीपू सुल्तान बनने का ख्वाब देख रहा...' राजू पाल और उमेश पाल का नाम लेकर सीएम योगी का अखिलेश पर बड़ा हमला


3 सितंबर को शुरू हुआ यूपी में अभियान
बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राज्य में शुरू हुए बीजेपी के सदस्यता अभियान को 'राम काज' की तरह लेने की अपील करते हुए कहा कि यह मुहिम सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने वाले सभी लोगों को बीजेपी का सदस्य बनाने का एक सुअवसर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उप मुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने राज्य में बीजेपी के सदस्यता अभियान- 2024 की शुरुआत के लिए यहां आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की नवीनीकृत सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को सदस्यता का प्रमाण पत्र प्रदान किया.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बीजेपी के सदस्यता अभियान को राम के काम की तरह लें. उन्होंने सुंदरकांड की पंक्ति उद्धत करते हुए कहा, 'मेरी आप सबसे अपील है कि हम उन लोगों के पास जाएं जो आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं. लक्ष्य एक ही होना चाहिए कि राम काज कीन्हें बिनु मोहे कहां विश्राम.'


मुख्यमंत्री ने कहा, 'देश में उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक वास्तव में भारत की मिट्टी से प्यार करने वाला हर व्यक्ति बीजेपी के साथ जुड़ना चाहता है लेकिन जब हम उस तक नहीं पहुंचते हैं तो उसके मन में पीड़ा होती है. तब विपक्षी ताकतों के दुष्प्रचार के कारण उसके मन में संकोच का भाव आ जाता है. हमें इस संकोच के दायरे को समाप्त करना है और उन्हें अपने साथ जोड़ना है. इस दृष्टि से यह सदस्यता अभियान आपके लिए एक सुअवसर है.'