रांची: चारा घोटाले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी मीसा भारती, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव कल लालू यादव का हालचाल जानने रांची पहुंचे.
लालू यादव का परिवार उनका बाहर ले जाकर इलाज कराना चाहता है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वह शनिवार को अपने पिता की स्थिति को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे.


तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारा परिवार उनके (लालू प्रसाद यादव) लिए बेहतर इलाज चाहता है. डॉक्टरों को यह विश्लेषण करना है कि सभी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उनका इलाज किस तरह से किया जा सकता है. उनकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. मैं शनिवार को मुख्यमंत्री से इस बारे में मुलाकात करूंगा."


लालू के पैतृक गांव फुलवरिया में हवन-पूजा
उधर लालू प्रसाद के तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद उनके पैतृक गांव गोपालगंज के फुलवरिया में शुक्रवार को उनके परिजनों और राजद कार्यकर्ताओं ने हवन, पूजा-अर्चना की. फुलवरिया के पंच मंदिरा में पुजारी दयाशंकर पांडेय और हीरामन दास की देख रेख के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनका स्वास्थ्य ठीक होने को लेकर विशेष पूजा अर्चना की गई. इसके साथ ही समर्थकों ने हवन भी किया.


पूजा अर्चना में शामिल लालू के भतीजे नीतीश कुमार यादव, पोता लवकुश यादव के अलावा अभिषेक कुमार अभय, परमहंस यादव, विनीत यादव, राहुल कुमार, नितेश पांडेय के साथ सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल हुए. लालू के भतीजे नीतीश यादव ने कहा कि मां दुर्गा पर हमें पूर्ण विश्वास रहता है कि मां की आशीर्वाद से वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगे.


बता दें कि चारा घोटाला में सजा काट रहे लालू प्रसाद स्वास्थ्य कारणों से फिलहाल रांची के रिम्स में हैं. गुरुवार की रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी, उसके बाद चिकित्सक उन पर लगातार नजर रख रहे हैं.


ये भी पढ़ें-
बेंगलुरु में 3 फरवरी से होगा डिफेंस का सबसे बड़ा शो ‘Aero India’, 5 दिन से घटाकर तीन दिन किया गया


ट्रैक्टर मार्च: किसानों की तरफ से पेश किए गए शख्स का दावा- चार किसान नेताओं को गोली मारने की रची गई थी साजिश