लालू यादव की मुलायम-अखिलेश से मुलाकात पर विपक्ष का हमला, कहा- राष्ट्रीय नहीं ये परिवार की पार्टी है
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज दिल्ली में समाजवादी पार्टी के सांसद मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. जानकारी के अनुसार इस दौरान अखिलेश यादव भी मौजूद रहे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले आज दिल्ली में एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जिसने सत्ता के गलियारों में नई चर्चा शुरू कर दी है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज दिल्ली में समाजवादी पार्टी के सांसद मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश यादव भी मौजूद रहे.
इस मुलाकात को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि ये परिवार की पार्टी है और परिवार को कैसे बचाया जाए पैसे को कैसे बचाय जाए इसको लेकर मुलाकात हुई है. वहीं कांग्रेस ने भी इस मुलाकात को लेकर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. जबकि समाजवादी पार्टी का कहना है कि 2022 के लिए अब अखिलेश यादव को सभी का आशीर्वाद मिल रहा है.
ये परिवार की पार्टी है- कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह
दिल्ली में मुलायम सिंह यादव लालू यादव के मुलाकात पर कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह ने निशाना साधा है. उनका कहा है कि, "इस तरह की जो पारिवारिक पार्टी है वह आपस में मिलकर परिवार की भूमिका को यथावत रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है यह राष्ट्रीय पार्टी तो है नहीं ये परिवार की पार्टी बनाते हैं. जाति और धर्म के आधार पर इसके कोई मायने नहीं है. परिवार को सुरक्षित रखना है, परिवार को बढ़ाना है, पैसे को सुरक्षित रखना है, इनकी कोई विचारधारा नहीं है."
अखिलेश यादव को समझाने को लेकर हुई होगी बैठक- कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह
वहीं कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव की मुलाकात पर साधा निशाना कहा, “लालू प्रसाद यादव अखिलेश यादव को समझाने आए होंगे क्योंकि जब प्रदेश की वर्तमान सरकार ब्राह्मणों पर दलितों पर अत्याचार कर रही थी तब अखिलेश यादव मौन बैठे थे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सड़कों पर थी प्रियंका गांधी की लगातार सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ मोर्चा ले रही थी. कांग्रेस के लोग जेल जा रहे थे सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे इन्हीं सब मुद्दों को लेकर लालू प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की होगी अखिलेश यादव को समझाने को लेकर.”
जबकि मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव के दिल्ली में मुलाकात पर समाजवादी पार्टी के एमएलसी राजपाल कश्यप का कहना है की अखिलेश यादव को अब सब का आशीर्वाद मिल रहा है. पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.
जाहिर है सियासत में हर तस्वीर के अपने मायने और जब तस्वीर में मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव एक साथ दिखे तो चर्चा होना तो लाजमी है. हालांकि इस मुलाकात के पीछे केवल सियासी मकसद ही नहीं है बल्कि पारिवारिक रिश्ता भी इसके पीछे एक वजह है.
यह भी पढ़ें.