UP Election 2022: लालू यादव के दामाद इस सीट से होंगे सपा-आरएलडी प्रत्याशी, बीजेपी और बसपा ने बदला अपना सियासी पहलवान
राहुल यादव सपा-आरएलडी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं, जिनका मुकाबला सीधे-सीधे बीजेपी के प्रत्याशी लक्ष्मीराज से माना जा रहा है.
UP Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव में लालू यादव के दमाद राहुल यादव बुलंदशहर की सिकंदराबाद विधानसभा से एक बार फिर अपना भाग्य आजमा रहे हैं. बता दें कि 2017 में राहुल यादव सबसे ज्यादा वोट पाने वाले प्रत्याशियों में तीसरे नंबर के प्रत्याशी रहे थे. 2017 में बीजेपी की विधायक रहीं विमला सोलंकी ने जहां 1,04,956 वोट हासिल करके जीत हासिल की थी, तो वहीं राहुल यादव को यहां सिर्फ 48,910 वोट ही मिले थे. राहुल बसपा के प्रत्याशी इमरान अंसारी से भी कम वोट हासिल कर सके थे.
बीजेपी और बसपा ने प्रत्याशी बदला
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद राहुल यादव एक बार फिर बुलंदशहर की सिकंदराबाद विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राहुल यादव सपा-आरएलडी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं, जिनका मुकाबला सीधे-सीधे बीजेपी के प्रत्याशी लक्ष्मीराज से माना जा रहा है. इस बार सिकंदराबाद से चुनावी मैदान में बीजेपी और बसपा अपने-अपने सियासी पहलवान बदल चुकी हैं.
सपा-आरएलडी गठबंधन ने राहुल पर एकबार फिर से भरोसा जताया है. यूपी में सियासी बिसात बिछने के बाद समाजवादी पार्टी के कई धुरंधरों ने सिकंदराबाद से चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोकी थी, मगर राहुल यहां एकबार फिर सपा के प्रत्याशी के रूप में सामने आए हैं. हालांकि सियासी गलियारों में हर रोज हार-जीत की बिसात बिछाने वाले राजनीतिक पंडित और सियासी शतरंज के हर मोहरे पर अपनी पैनी नजर रखने वाले खिलाड़ी मानते हैं कि राहुल के ससुर लालू यादव और पिता जितेंद्र यादव के कारण ही उन्हें एक बार फिर सपा से टिकट मिला है.
तेजस्वी यादव कर सकते हैं प्रचार
राहुल यादव के पिता जितेंद्र यादव 2012 में सिकंदराबाद से ही कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके हैं. मौजूदा समय में जितेंद्र यादव सपा के एमएलसी भी हैं, जबकि राहुल की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की चौथे नंबर की बेटी रागिनी यादव के साथ हुई है. उम्मीद जताई जा रही है कि लालू या उनके बेटे तेजस्वी राहुल के लिए चुनाव प्रचार के लिए सिकंदराबाद भी आ सकते हैं. राहुल यादव ने बुधवार को अपना पर्चा दाखिल किया है. वहीं राहुल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा इसबार चुनाव में किसानों का मुद्दा, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे प्रमुख हैं. उन्होंने कहा इनको लेकर ही मैं चुनाव मैदान में हूं. सरकार बनने के बाद सबसे पहले युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें: