Mahoba Lampi Virus: राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में कहर मचाने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होते हुए लंपी वायरस अब बुंदेलखंड भी पहुंच गया है. इस वायरस के लक्षण अब महोबा जनपद की गाय में भी देखने को मिला है. ग्रामीणों की सूचना के बाद संक्रमित गाय को कोरेन्टीन करते हुए क्षेत्र में पशुओं का टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी गांव का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने 32 टीमों को टीकाकरण अभियान के लिये जिले में लगा दिया है.


दवा का छिड़काव भी जरूरी


जिले के चरखारी तहसील के सूपा गांव में ग्रामीणों द्वारा गाय में लंपी वायरस की सूचना पर महोबा डीएम मनोज कुमार ने सूपा मंडी में लम्पी वायरस रोग से ग्रसित गायों की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को आदेशित करते हुए अभियान चलाकर हर गांव में गायों का टीकाकरण कराने के साथ ही 5 किलोमीटर की परिधि के अंदर दवा का छिड़काव एवं टीकाकरण कराने के निर्देश दिए. 


UP Politics: 24 घंटे में ही सपा को लेकर बदल गए मायावती के तेवर! अब इस वजह से बताया लाचार और कमजोर


सूचना देने में न करें देरी


उन्होंने कहा कि गांवों में डिग्गी पिटवाकर लंपी वायरस के बारे में ग्रामीणों को सूचित करें. यदि किसी गांव में लंपी रोग से ग्रसित गायें पाई जाती हैं, तो तुरंत सूचना दें. जिससे उन गायों को सुरक्षित जोन में रखकर अन्य गायों को इस रोग से बचाया जा सके.


जिलाधिकारी मनोज कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की लंपी रोग से ग्रसित गाय का इलाज पीपी किट पहन कर ही करें तथा दवा का छिड़काव नियमित रूप से कराएं. जिले में अब तक 30 हजार गायों का टीकाकरण किया जा चुका है. शेष गायों का गांव में अभियान चलाकर टीकाकरण कराया जा रहा है. डीएम मनोज कुमार बताते है कि गांव की दो हजार गायों के टीकाकरण के निर्देश दिए गए है. वहीं पशुपालन विभाग की टीम भी टीकाकरण को लेकर गांव में पहुंच गई है और युद्ध स्तर पर गौ वंशों का टीकाकरण करने में जुटी है.


ये भी पढ़ें


UP D.El.Ed 2022: यूपी डीएलएड की 1 लाख 80 हजार खाली सीटों पर आज से होगा डायरेक्ट एडमिशन, सीट रिजर्व करने के लिए देना होगा इतना शुल्क