Lampi Virus in Agra: आगरा में लंपी वायरस पशुओं पर कहर बरपा रहा है. इस वायरस से अबतक 60 से ज्यादा गोवंश संक्रमित हो चुके हैं. जिसके लिए अब टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया गया है. लंपी वायरस ने प्रदेश के गोवंशों को तेजी से अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है. इसका असर अब आगरा के 36 गांवों में साफ दिखाई दे रहा है, जहां लंपी वायरस कहर बरपा रहा है. इन गांवों में 60 से ज्यादा गोवंश लंपी वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि पशुओं को इस बीमारी से बचाने में प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है. इसी कड़ी में लंपी वायरस वाले 5 किलोमीटर के क्षेत्र को रिंग वैक्सीन सर्कल घोषित किया जा रहा है. साथ ही 5 किमी के दायरे को रिंग वैक्सीनेशन सर्कल बनाकर इफेक्टिव गोवंश को वैक्सीनेट किया जा रहा है. ताकि गोवंश को संक्रमित होने से बचाया जा सके.


Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी को हाईकोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा, लखनऊ के जेलर को धमकाने का है मामला


कंट्रोल रूम बनाया गया


वहीं पिछले कुछ दिनों से आगरा में लंपी वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसको देखते हुए पशुपालन विभाग ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है. जिसमें तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं. पशु चिकित्साधिकारी की मानें तो अब तक एक लाख से ज्यादा गायों का टीकाकरण किया जा चुका है. साथ ही पूरी कोशिश की जा रही है कि इस वायरस में लगाम लगाया जा सके. पशु अधिकारियों के अनुसार यदि कहीं भी किसी गाय में लंपी के लक्षण दिखाई दें तो वो शीघ्र हमारे कंट्रोल रूम व निगम के नंबरों पर फोन कर सूचना दे सकते हैं, ताकि उनकी समस्या को सुनकर उसका निदान किया जा सके.


क्या है लंपी वायरस


लंपी स्किन रोग (गांठदार त्वचा रोग) मवेशियों में होने वाला एक संक्रामक रोग है. इस रोग के कारण पशुओं की त्वचा पर गांठें होती हैं. इस बीमारी के परिणामस्वरूप अक्सर दुर्बलता, कम दूध उत्पादन, खराब विकास, बांझपन, गर्भपात और कभी-कभी मृत्यु हो जाती है.


Fatehpur: पूर्व प्रधान का कारनामा, आवासीय कालोनी बनवाने के नाम पर हड़प ली बुजुर्ग महिला की जमीन