प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर माघ मेला बसाने के लिए साधु-संतों और संस्थाओं को आज से भूमि आवंटित की जाएगी. मेला प्रशासन की ओर से भूमि आवंटन की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. 22 दिसंबर को दंडी स्वामी नगर, दंडी बाड़ा मार्ग में भूमि का आवंटन होगा. 23 और 24 दिसंबर को खाक चौक के संतों को भूमि आवंटित की जाएगी. 25 और 26 दिसंबर को आचार्य बाड़ा के संतों को भूमि दी जाएगी.
सुविधा पर्ची के लिये आधार कार्ड जरूरी
31 दिसंबर को संगम लोवर मार्ग, संगम अपर मार्ग, सरस्वती मार्ग, महावीर जी मार्ग की जमीनों का आवंटन होगा. 2 जनवरी को तुलसी मार्ग और जीटी रोड, 3 जनवरी को त्रिवेणी मार्ग पर भूमि का आवंटन किया जाएगा. 4 जनवरी को काली मार्ग और 5 जनवरी को सेक्टर 1 एवं 2, परेड, शास्त्री गाटा, कबीर नगर, समुद्र कूप मार्ग और रामानुज मार्ग में भूमि का आवंटन किया जाएगा. सुविधा पर्चियों के लिए पहचान युक्त फोटो और आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा. सुविधा पर्ची, भूमि आवंटन के चार दिन बाद निर्गत की जाएगी. मेला प्रशासन का निर्देश है कि भूमि आवंटन और अन्य तैयारियों में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.
कोरोना महामारी को देखते हुए की गई व्यवस्था
कोरोना काल में मेले का क्षेत्रफल कम कर दिया गया है. इस बार मेला क्षेत्र चार सेक्टरों में होगा. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और जगह-जगह वॉच टावर भी बनाए जाएंगे. इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी मेले पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा तापमान चेक करने की भी व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें.