लखनऊ, एबीपी गंगा। शहर में जमीन विवाद को लेकर रंजिश इस कदर बढ़ी कि 42 वर्षीय शख्स की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पहले उसे जमकर पीटा फिर शराब के ठेके की छत से उसे नीचे फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद उसका शव शराब ठेके की बेसमेंट में छिपा कर भाग निकले। परिजनों को खबर मिलने के बाद चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस हत्यारों की तलाश में दबिश दे रही है।


पूरा मामला इस प्रकार है


मामला मड़ियांव क्षेत्र के भूड़पुरवा गांव का है। यहां के निवासी किसान ठाकुर प्रसाद (42) का 12 बिस्वा जमीन को लेकर बलवीर यादव निवासी इमलिया गांव, यादव कल्लू अरुण से विवाद चल रहा था। बलवीर यादव जमीन बेचने के लिए साथी ठाकुर प्रसाद पर दबाव बना रहा था। मृतक के भाई भारत का आरोप है कि रविवार दोपहर आरोपित भाई ठाकुर को घर से लेकर गए।


इसके बाद गांव के बाहर सरोरा गांव स्थित देसी शराब ठेके की दुकान की छत पर ले कर गए। उसे शराब पिलाई 12 बिस्वा जमीन अपने नाम कराने की बात कही। इस बात को लेकर ठाकुर प्रसाद ने विरोध किया तो बलवीर यादव और उसके साथियों ने जमकर पीटा फिर छत से नीचे फेंक दिया। इसके बाद भाग निकले। मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपी कई महीने से ठाकुर प्रसाद की 12 बिस्वा जमीन अपने नाम करना चाह रहे थे। लेकिन वो बराबर इसका विरोध करता रहा। मृतक के परिवार में पत्नी कमला और एक बेटा रामबाबू है।