Basti News: उत्तर प्रदेश में गरीबों की जमीनों को लूटने वाले भू माफियाओं पर योगी सरकार का हंटर कागजों में चल रहा है, तभी तो बस्ती जनपद में एक बेरोजगार और मजबूर की जमीन को खाली देखकर दबंगों ने न सिर्फ उस कब्जा कर लिया बल्कि अब वे उसे अपना भी बता रहे है. खुद की जमीन को पाने के लिए अब पीड़ित जमीन मालिक जिलाधिकारी कार्यालय का चक्कर काट रहा है.
दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि राजस्व टीम भी उनके सामने घुटने टेक चुकी है. पीड़ित का कहना है कि जब जमीन उनकी है कागज में उनका नाम है तो फिर उस पर कोई और कैसे कब्जा कर सकता है. अगर कोई मजबूर है तो उसकी जमीन खुलेआम लूट ली जाएगी. फिलहाल तहसील के उप जिला अधिकारी ने मामले का संज्ञान तो ले किया है. मगर वे कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है.
बृजेश सिंह ने बस्ती के पाश इलाके में बेशकीमती जमीन ली. संजय कॉलोनी में चंद्रशेखर त्रिपाठी से लगभग सवा दो बिस्वा और संजय तोलानी से लगभग चार बिस्वा गाटा संख्या 1039 खरीदा मगर आज तक उन्हें वह जमीन मिली ही नहीं. सालों बाद जब बृजेश सिंह अपनी जमीन ढूंढने आए तो पता लगा दबंगों ने उनकी जमीन को कब्जा कर रखा है. अब वे योगी सरकार के अफसरों से न्याय मांगते फिर रहे है.
दबंगों ने जमीन पर कराया बाउंड्री का निर्माण
आरोप है कि दबंग किस्म का गुंडा जुनैद और रसूखदार डॉक्टर एमके सिन्हा ने मिलकर बृजेश की जमीन पर बाउंड्री करवा लिया और अब दावा कर रहे है बृजेश की कोई जमीन यहां नहीं है. ये सुनकर बृजेश के होश उड़ गए है, लाखो रुपए खर्च कर उन्होंने जमीन लिया और उस पर कब्जा दूसरे ने कर रखा है, और जब वे अपनी जमीन मांगने जाते है तो उनके साथ बदसलूकी की जाती है.
गौरतलब है कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के संजय तोलानी से गाटा संख्या 1039 रक्बा 44 एअर का एग्रीमेंट बृजेश सिंह ने कई साल पहले वर्ष 2013 में कराया था, और अब उनकी जमीन पर दबंग डा. एमके सिन्हा और जुनैद ने कब्जा कर रखा है. बताया कि डा. एमके सिन्हा और जुनैद ने उनके हिस्से का 22-22 एअर जमीन जबरन कब्जा कर लिया हैं. अपनी ही जमीन को पाने के लिए वह लड़ाई लड़ रहे है.
अधिकारी के बोले- पैमाइश करवाकर करेंगे कार्रवाई
बहरहाल सदर तहसील के उपजिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक ने बताया कि भूमिधारी नंबर को लेकर विवाद है, बृजेश सिंह अपनी जमीन पर कब्जा करने का दावा कर रहे है, जब कि दो अन्य लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा किया है, ऐसा आरोप है. कहा कि नियमानुसार पैमाईश करवाकर जो भी विधिक कार्यवाही है अमल में लाई जाएगी.