भूस्खलन में लोगों की मौत पर सीएम रावत ने जताया दुख , हरसंभव मदद पहुंचाने का दिया आदेश
उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश के दौरान तीन अलग-अलग गांवों में हुई भूस्खलन की घटनाओं में तीन मकान ढह गए। भूस्खलन की घटनाओं में छह लोगों के मारे जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
देहरादून, एजेंसी। उत्तराखंड के चमोली जिले में सोमवार को भारी बारिश के कारण हुई भूस्खलन की घटनाओं में छह लोगों के मारे जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने जिला प्रशासन को प्रभावितों को हरसंभव मदद पहुंचाने के आदेश दिए हैं।
यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, चमोली के घाट क्षेत्र में अतिवृष्टि से जनहानि पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने चमोली के जिलाधिकारी को राहत व बचाव कार्य तेजी से करने व प्रभावितों को आर्थिक सहायता के साथ अन्य राहत तुरंत उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।
नदियों व झरनों के पास न जाएं
रविवार को बरसाती नदी नीमी के तेज बहाव में बह गए देहरादून के एक निजी विश्वविद्वालय के दो छात्रों की मौत को भी रावत ने दुखद बताया तथा जनता, खासकर युवाओं, से ऐसे मौसम में नदियों और झरनों के किनारे जाने से परहेज करने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात में नदियों का जलस्तर कभी भी बढ़ सकता है और लोगों, विशेषकर युवाओं, को चाहिए कि वर्तमान में भारी बारिश को देखते हुए पिकनिक आदि के लिए नदियों, झरनों के समीप न जाएं।