Uttarakhand Landslide: केदारनाथ हाईवे पर भरभराकर गिरा पहाड़ का बड़ा हिस्सा, जाम लगने से बढ़ी पर्यटकों की परेशानी
Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग के केदारनाथ हाईवे पर डोलिया देवी के पास पहाड़ का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया. केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को भी परेशानियां उठानी पड़ी हैं.
![Uttarakhand Landslide: केदारनाथ हाईवे पर भरभराकर गिरा पहाड़ का बड़ा हिस्सा, जाम लगने से बढ़ी पर्यटकों की परेशानी Landslide in Uttarakhand A large part of mountain fell on road on Kedarnath Highway ann Uttarakhand Landslide: केदारनाथ हाईवे पर भरभराकर गिरा पहाड़ का बड़ा हिस्सा, जाम लगने से बढ़ी पर्यटकों की परेशानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/a570f66d74da3c6740c87469c993c9621723289148032898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग के केदारनाथ हाईवे पर डोलिया देवी के पास एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां पहाड़ का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया. मार्ग पर मलबा गिर जाने से सड़क पूरी तरह जाम हो गई. साथ ही केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को भी परेशानियां उठानी पड़ी हैं. रास्ते को दोबारा शुरू करने के लिए मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.
पहाड़ गिरने से सड़क पर इतना मलवा जमा हो गया है कि वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. स्थानीय प्रशासन और बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई की और मलवा हटाने का काम शुरू किया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कई वाहन फंस गए हैं. बचाव दल ने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और यात्रियों को अन्य मार्गों से आगे बढ़ने की सलाह दी. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले केदारनाथ धाम में फट जाने के वजह से काफी श्रद्धालु फंस गए थे जिन्हें रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाल लिया था. केदारनाथ धाम जाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने हेली सेवाओं को शुरू किया है, जबकि पैदल पहुंच मार्ग को सुचारू करने का काम चल रहा है.
तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को हुई परेशानी
केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ गिरने की घटना से तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को परेशानी हुई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया. स्थानीय प्रशासन ने केदारनाथ हाईवे पर यातायात को सामान्य बनाने के लिए मलवा हटाने का काम जारी है, जल्द ही सड़क साफ हो जाएगी और यातायात सामान्य हो जाएगा. इस घटना से उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति की समीक्षा करने की जरूरत है. स्थानीय प्रशासन को पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कों की नियमित जांच और मरम्मत करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के IFS राहुल को मिली नई जिम्मेदारी, राजाजी नेशनल पार्क के बने डायरेक्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)